दिल्ली: BJP ने दो निगम पार्षदों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कठोर कदम उठाते हुए दो निगम पार्षदों को अनुशासनहीनता के आरोप में 6 सालों के लिए पार्टी से निकाल दिया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन के अध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीदवार की हार के लिए पार्टी ने ज्योति रछौया और सविता खत्री को जिम्मेदार मानते हुए पार्टी से निकाला है. 

Advertisement
आदेश गुप्ता आदेश गुप्ता

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST
  • दो निगम पार्षदों को बीजेपी ने निकाला
  • दोनों पर अनुशासनहीनता का आरोप
  • 24 घंटे में पार्टी ने मांगा था जवाब

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कठोर कदम उठाते हुए दो निगम पार्षदों को अनुशासनहीनता के आरोप में 6 सालों के लिए पार्टी से निकाल दिया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन के अध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीदवार की हार के लिए पार्टी ने ज्योति रछौया और सविता खत्री को जिम्मेदार मानते हुए पार्टी से निकाला है. 

Advertisement

गत 6 जून को जोन अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में जहां ज्योति रछौया सदन में अनुपस्थित रहीं, वहीं सविता खत्री ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को वोट नहीं डाला था, जिसके बाद दोनों को ही पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उन्हें 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया था. 

इन दोनों के जवाब को संतोषजनक न मानते हुए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों निगम पार्षदों को पार्टी से निकाल दिया. 

आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी के अंदर किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चाहे कोई भी हो और किसी भी पद पर हो, अगर अपने पद का गलत इस्तेमाल करता है तो वह क्षमा योग्य नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement