पार्षदों से मनोज तिवारी बोले- भागदौड़ न करें, MLA का टिकट नहीं मिलेगा

बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और संगठन मंत्री सिद्धार्थन शामिल थे. कितने पार्षदों ने इनकम टैक्स भरा है, बैठक में इसकी भी रिपोर्ट ली गई.

Advertisement
दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी (फाइल फोटो) दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

aajtak.in / रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष मनोज तिवारी और दिल्ली के संगठन मंत्री सिद्धार्थन ने पार्षदों को साफ कर दिया है कि आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकटों के लिए वे भाग दौड़ न करें क्योकि बीजेपी किसी भी पार्षद को टिकट नहीं देगी. सूत्रों के मुताबिक, मनोज तिवारी ने कहा है कि पार्षदों की ही जिम्मेदारी होगी कि वे अपने अपने क्षेत्रों से बीजेपी को जिताएं और हर महीने अपना रिपोर्ट कार्ड भी तैयार करें.

Advertisement

मनोज तिवारी और संगठन मंत्री सिद्धार्थन ने कहा है कि पार्षद क्षेत्र और जनता से कितना जुड़े रहे और लोगों की समस्या कितनी हद तक कम की, इसकी रिपोर्ट तैयार करें. कभी भी इस रिपोर्ट को देखा जा सकता है. दरअसल रविवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक थी. इसी बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और संगठन मंत्री सिद्धार्थन शामिल हुए. कितने पार्षदों ने इनकम टैक्स भरा है, बैठक में इसकी भी रिपोर्ट ली गई. पार्षदों से एक फॉर्म भी भरवाया गया जिसमें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की है या नहीं, इसकी जानकारी देने को कहा गया और जिन्होंने नहीं भरा उन्हें तुरंत भरने के कहा गया है.

इससे पहले रविवार को हरियाणवी लोक गायिका सपना चौधरी कई पार्टी नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं. चौधरी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महासचिव राम लाल, दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू और मनोज तिवारी की मौजूदगी में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी में शामिल हुईं. दिल्ली में बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत पार्टी में शामिल हुईं चौधरी पहली सदस्य बनीं हैं. बीजेपी पूरे देश में एक जन सदस्यता अभियान चला रही है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में व्यापक प्रचार किया था. मार्च में, ऐसी अटकलें थीं कि वह कांग्रेस में शामिल हो गई हैं लेकिन उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement