दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से, जानें- केजरीवाल सरकार के बजट में क्या होगा खास

9 मार्च को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करेंगे. वर्ष 2020-21 में दिल्ली का बजट 65 हज़ार करोड़ का था, सरकारी सूत्रों की मानें तो इस साल 2021-22 के लिए 65 हज़ार करोड़ से अधिक बजट का प्रस्ताव हो सकता है. दिल्ली सरकार के बजट में कई अहम और नए फैसलों की झलक देखने को मिल सकती है. 

Advertisement
दिल्ली विधानसभा का आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. (फाइल फोटो) दिल्ली विधानसभा का आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • कई अहम ऐलान कर सकती है केजरीवाल सरकार
  • दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से
  • उपराज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत

दिल्ली विधानसभा बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र की शुरुआत दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण से होगी. साथ ही, सदन में उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद दिल्ली सरकार में वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया वित्तीय वर्ष 2020-21 का दिल्ली का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. इसके अलावा बजट सत्र के पहले दिन आउटकम बजट 2020-21 की स्टेटस रिपोर्ट भी सदन में पेश की जायेगी. 

Advertisement

बता दें कि 9 मार्च को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करेंगे. वर्ष 2020-21 में दिल्ली का बजट 65 हज़ार करोड़ का था, सरकारी सूत्रों की मानें तो इस साल 2021-22 के लिए 65 हज़ार करोड़ से अधिक बजट का प्रस्ताव देखने मिल सकता है. दिल्ली सरकार के बजट में कई अहम और नए फैसलों की झलक देखने को मिल सकती है. 

इन खास बातों का हो सकता है ऐलान

सूत्रों के मुताबिक आजादी के सौ साल पूरे होने पर 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय, सिंगापुर के प्रति व्यक्ति आय के बराबर करने का मास्टर प्लान का एलान केजरीवाल सरकार बजट में कर सकती है. इसके लिए आर्थिक सुधारों पर जोर, व्यापार या उद्योग में अमूलचूल परिवर्तन होंगे और व्यवस्थाओं को सरल और जन उपयोगी बनाया जाएगा.

साथ ही दिल्ली में नए सैनिक स्कूल शुरू किये जाने का प्रस्ताव भी बजट में आ सकता है. सबसे अहम घोषणा योग की नई योजना को लेकर हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि योग को सामान्य जन को उपलब्ध कराने की योजना केजरीवाल सरकार तैयार कर रही है। बहुत बड़े स्तर पर हर मोहल्ले तक योग का प्रचार किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement