दिल्ली विधानसभा स्पीकर के फैसले पर हंगामा, AAP विधायकों ने किया वॉकआउट

विधानसभा में चर्चा के दौरान जब स्पीकर विजेंदर गुप्ता ने नियम 280 के तहत एक AAP विधायक का नाम सूची से हटा दिया, तो पार्टी के अन्य विधायकों ने इसका कड़ा विरोध किया. नियम 280 के तहत विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़े मुद्दे उठाने की अनुमति होती है, लेकिन जब AAP विधायक को बोलने नहीं दिया गया, तो विपक्ष ने जोरदार नारेबाजी की और फिर नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में सदन से वॉकआउट कर दिया.

Advertisement
AAP विधायकों ने किया वॉकआउट (फोटो- PTI) AAP विधायकों ने किया वॉकआउट (फोटो- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने सदन में हंगामा किया और स्पीकर विजेंदर गुप्ता के फैसले के खिलाफ वॉकआउट किया. वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्ववर्ती आप सरकार के कार्यकाल पर "श्वेत पत्र" लाने की घोषणा की. दरअसल, विधानसभा में चर्चा के दौरान जब स्पीकर विजेंदर गुप्ता ने नियम 280 के तहत एक AAP विधायक का नाम सूची से हटा दिया, तो पार्टी के अन्य विधायकों ने इसका कड़ा विरोध किया. 

Advertisement

नियम 280 के तहत विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़े मुद्दे उठाने की अनुमति होती है, लेकिन जब AAP विधायक को बोलने नहीं दिया गया, तो विपक्ष ने जोरदार नारेबाजी की और फिर नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में सदन से वॉकआउट कर दिया. स्पीकर ने AAP विधायकों के इस कदम को रणनीतिक विघटन बताया और चेतावनी देते हुए कहा, "कुछ ही देर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पेश की जाएगी. ऐसा लगता है कि विपक्ष को ये पसंद नहीं आने वाली."

CAG रिपोर्ट और DTC का मुद्दा

बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को विधानसभा में CAG की वह रिपोर्ट पेश की, जिसमें दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के वित्तीय और परिचालन पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्षों में DTC में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं देखने को मिली हैं. भाजपा सरकार ने संकेत दिए हैं कि रिपोर्ट में AAP सरकार की कथित वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा किया जा सकता है.

Advertisement

इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही एक "श्वेत पत्र" जारी करेगी, जिसमें पूर्ववर्ती AAP शासन के दौरान हुई अनियमितताओं और प्रशासनिक खामियों को उजागर किया जाएगा. उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता को यह जानने का हक है कि बीते वर्षों में उनकी गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल किस तरह किया गया. हमारी सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करेगी."

आर्थिक सर्वेक्षण और बजट पेश करेगी सरकार

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जो वित्त विभाग भी संभाल रही हैं, मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. यह 26 वर्षों में पहली बार होगा जब दिल्ली में भाजपा सरकार का बजट पेश किया जाएगा. इसके अलावा, सीएम गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का आर्थिक सर्वेक्षण भी जल्द ही सदन में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि "विभिन्न विभागों में ऑडिट की प्रक्रिया अभी जारी है, और जैसे ही यह पूरी होगी, आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा."

खीर समारोह के साथ बजट सत्र की शुरुआत

गौरतलब है कि भाजपा ने पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को हराकर दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. इससे पहले, 1998 से लेकर 2024 तक दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं थी. सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत पारंपरिक "खीर" समारोह के साथ हुई, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य विधायकों ने भाग लिया. पांच दिवसीय बजट सत्र में सरकार की प्राथमिकताओं, नई योजनाओं और विकास कार्यों पर चर्चा होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement