नई दिल्ली में एनआईए ने सीआरपीएफ के एक जवान को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी जवान की पहचान मोटी राम जाट के रूप में हुई है जो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था.
एनआईए के मुताबिक, जाट पिछले साल 2023 से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी दे रहा था. इसके बदले उसे अलग-अलग माध्यमों से पैसा भी मिलते थे.
CRPF का जवान जासूसी के आरोप में गिरफ्तार
सीआरपीएफ और केंद्रीय एजेंसियों ने सोशल मीडिया पर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी थी. जांच में सामने आया कि जाट ने कई नियमों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. इसके बाद उसे एनआईए को सौंप दिया गया.
सीआरपीएफ ने अपने बयान में कहा है कि मोटी राम जाट को 21 मई 2025 से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्तगी संविधान और सीआरपीएफ नियमों के तहत की गई.
संविधान और सीआरपीएफ नियमों के तहत जवान बर्खास्त
एनआईए ने जाट को दिल्ली से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे 6 जून तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल एजेंसी आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने किस तरह की जानकारी साझा की और इसमें और कौन-कौन शामिल है.
अरविंद ओझा