कोरोना से संक्रमित मरीजों की तेजी से बढ़ती तादाद को देखते हुए सरकार बेड्स की संख्या बढ़ाने के विकल्पों पर काम कर रही है. दिल्ली सरकार ने बैंक्वेट हॉल और होटलों में भी कोविड केयर सेंटर बनाए हैं. साथ ही ऐसे अस्पतालों में भी कोरोना का उपचार शुरू कराने की तैयारी की जा रही है, जहां अब तक कोरोना संक्रमितों का उपचार नहीं होता था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली सरकार का दावा है कि बुराड़ी अस्पताल में भी कोरोना के मरीजों का उपचार जल्द शुरू होगा. इसके लिए 450 बेड तैयार कराए जा रहे हैं. हर सप्ताह 150 बेड तैयार किए जाने हैं. बताया जा रहा है कि बुराड़ी अस्पताल में कोरोना का उपचार शुरू कराने के लिए अब तक 38 मेडिकल ऑफिसर तैनात किए जा चुके हैं. कुछ अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टर भी नियुक्त किए जाएंगे. इसके अलावा अस्पताल पहले से अपने यहां उपलब्ध सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स से भी काम लेंगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
अस्पताल में पहले से सृजित पदों के हिसाब से नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमितों के इलाज की ड्यूटी में लगाए जाएंगे. साथ ही दूसरे अस्पतालों के नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की भी सेवाएं ली जाएंगी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कॉन्ट्रैक्ट पर नर्सिंग स्टाफ आउटसोर्स भी किए जाएंगे. एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कैट्स की होगी और भारत सरकार की तरफ से मिले पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई) डीजीएचएस के जरिए मुहैया कराए जाएंगे.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
अस्पताल में बेडशीट, तकिए के कवर, मरीज और मेडिकल स्टाफ की ड्रेस लॉन्ड्री से रेंट पर लिए जाएंगे. इसके अलावा, हाउस कीपिंग, इंफेक्शन कंट्रोल, पेस्ट कंट्रोल और केमिकल आदि की भी व्यवस्था होगी. अस्पताल में कैंटिन सर्विस, सैनिटाइजेशन के साथ ही सिक्युरिटी का इंतजाम भी आउटसोर्सिंग के जरिए किया जाएगा. सरकार ने ऑक्सीजन की सप्लाई और री-फीलिंग सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए हैं.
पंकज जैन