देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली में हर दिन अब हजारों की संख्या में कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस बीच दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में एक दिन में दो हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36 हजार के पार हो चुका है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2137 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 36824 हो चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों को लगातार इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किया जा रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 667 मरीजों का इलाज हुआ और इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. दिल्ली में अब तक 13398 कोरोना वायरस के मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं दिल्ली में अब 17261 होम क्वारनटीन कोरोना मरीज हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
हालांकि राजधानी में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतें भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली में लगातार कोरोना मरीजों की मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 71 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राजधानी में अब कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा 1200 के पार हो चुका है. दिल्ली में कोरोना के कारण अब तक 1214 लोगों की मौत हो चुकी है.
पंकज जैन