कोरोना से बचाव के लिए देशभर के व्यापारी कल करेंगे सुंदरकांड पाठ

कोरोना से बचाव के लिए हनुमान जयंती के अवसर पर देशभर के व्यापारी सुंदरकांड पाठ करेंगे. कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सभी व्यापारियों से घर पर ही सुंदरकांड करने की अपील की है.

Advertisement
अब देश में हर रोज साढ़े तीन लाख केस आ रहे हैं (फोटो-PTI) अब देश में हर रोज साढ़े तीन लाख केस आ रहे हैं (फोटो-PTI)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • कैट ने व्यापरियों से की अपील
  • हनुमान जयंती पर होगा सुंदरकांड पाठ

देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और अब हर रोज साढ़े तीन लाख से अधिक केस सामने आ रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए हनुमान जयंती के अवसर पर देशभर के व्यापारी सुंदरकांड पाठ करेंगे. कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सभी व्यापारियों से घर पर ही सुंदरकांड करने की अपील की है.

कैट ने कहा कि कल हनुमान जयंती के अवसर पर देश को कोरोना विपदा से बचाने के लिए व्यापारियों से अपने घरों में सुंदरकांड पाठ करने की अपील की है, पूरे देश में करीब 1 करोड़ से अधिक और दिल्ली में 1 लाख से अधिक व्यापारी एक ही समय सुंदरकांड का पाठ करेंगे और फिर आरती करेंगे.

Advertisement

कैट ने कहा कि 24 घंटे में 16 मुहूर्त होते हैं, जिनमें अभिजीत मुहूर्त एवं प्रदोष मुहूर्त उत्तम होते हैं, पुराणों में ऐसा माना गया है की अभिजीत मुहूर्त में स्वयं श्री विष्णु सुदर्शन चक्र लेकर सुरक्षा करते हैं, इस दृष्टि से इस मुहूर्त में संकल्प के साथ आव्हान करने से कष्ट एवं विपदा हल होती हैं.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर अफरातफरी के बीच मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिन में एक दिन में कोरोना साढ़े तीन सौ कोरोना मरीजों की मौत हो गई. राजधानी में कोरोना के 22933 नए केस आए हैं. चिंता की बात ये भी है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 30 फीसदी से ज्यादा है.

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के बड़े उद्योगपतियों को चिट्ठी लिखी है. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी समेत कई बड़े उद्योगपति शामिल हैं. सीएम केजरीवाल ने उद्योगपतियों से कहा है कि अगर आपके पास ऑक्सीजन या टैंकर हो, तो दिल्ली सरकार की मदद करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement