किसान आंदोलन के 100 दिन पर कांग्रेस बोली- 255 मौतों के बाद भी PM के फोन का इंतजार...

किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि 100 दिन के आंदोलन में 255 किसानों की मौत हुई, लेकिन मोदी सरकार के किसी भी मंत्री ने इनके लिए संवेदना तो क्या एक शब्द तक नहीं बोला. 

Advertisement
 कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (फाइल फोटो-IANS) कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (फाइल फोटो-IANS)

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • जनता से किया किसानों का साथ देने का आव्हान
  • मोदी सरकार पर साधा कांग्रेस नेता ने निशाना 
  • किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस की प्रेसवार्ता

दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इसे लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि 100 दिन के आंदोलन में 255 मौत हुईं. एक दिन में दो से भी अधिक. लेकिन किसी ने पीएम मोदी, किसी मंत्री के मुंह से कोई संवेदना का एक शब्द भी नहीं सुना होगा. हमने भी नहीं सुना. किसानों का अपमान किया गया. उनके आंसुओं तक की हंसी उड़ाई गई. न जाने कितने किसान अभी भी दिल्ली के बॉर्डर पर सरकार के उस फोन का इंतजार कर रहे हैं, जिस फोन के लिए पीएम मोदी ने स्वंय उनसे वादा किया था. 

Advertisement

आंदोलन का करें समर्थन 
कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्यम वर्ग का ध्यान व समर्थन किसान आंदोलन की तरफ नहीं जा पाता, जाहिर सी बात है, क्योंकि सरकार ने हमें और आपको व्यस्त रखने का तमाम इंतजाम कर रखा है. जब हम और आप अपनी ही उधेड़बुन में लगे रहेंगे, तो हम किसी और की सुध कैसे लेंगे. यह बात सरकार बहुत अच्छी तरह समझती है. इसलिए आज अगर समाज का एक बहुत महत्वपूर्ण वर्ग, किसानों का वर्ग अगर 100 दिन से आंदोलन कर रहा है, तो हमें उसका समर्थन इसलिए भी करना चाहिए कि वो वह काम कर रहे हैं, जो हम और आप, जिस आपाधापी में जी रहे हैं, हम नहीं कर पाते. अगर हम अपने घर की किश्तें भरने में संघर्ष कर रहे हैं, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, अपनी नौकरी ढूंढने के लिए या बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पेट्रोल-डीजल, एलपीजी गैस, प्याज, खाद्य तेल, तमाम कीमतें बढ़ रही हैं, उससे हम संघर्ष कर रहे हैं. तो एक वर्ग ऐसा है जो आपके और मेरे संघर्ष को सड़क पर लाया है. सिर्फ एक काम हमें करना है कि उस संघर्ष का सम्मान करें, उसका समर्थन करें, तो इस देश पर और इस लोकतंत्र पर आप सबकी बहुत बड़ी कृपा होगी.

Advertisement

लोगों के मन में आक्रोश 
उन्होंने कहा कि आज सरकार की नीतियों के खिलाफ कई लोगों के मन में आक्रोश है. अलग-अलग वर्ग हैं, व्यापारी वर्ग है. महिला सुरक्षा को लेकर हम आंदोलित हैं, लेकिन कुछ नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि जैसा कि कहा हम आपाधापी में लगे हुए हैं. तो कम से कम संवेदना तो है आपके मन में, हम सबके मन में, पीड़ा भी है. हां, अभाव है तो समय का. तो किसी एक वर्ग ने वो समय निकाला है. सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही, वो हम सब देख रहे हैं. टीकरी बॉर्डर हो, सिंधु बॉर्डर हो, गाजीपुर हो, शाहजहांपुर हो, सब जगह एक वर्ग बैठा है, अडिग है और संघर्ष कर रहा है. उसको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उसके खिलाफ क्या षडयंत्र रचे जा रहे हैं. कैसे उसका अपमान करने की चेष्ठा की जा रही है, वो फिर भी वहीं डटे हुए हैं. 

काला दिवस मनाने का आह्वान
उन्होंने कहा कि आज काला दिन मनाने का किसानों ने आह्वान किया है. ये काला अध्याय है, हमारे लोकतंत्र के इतिहास में. आदोंलन पहले भी बहुत हुए, हर सरकार में हुए. जब राजीव गांधी की सरकार थी, वोट क्लब पर किसान जमा हो गए थे, लाखों किसान थे. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि में बहुत बड़ा कार्यक्रम यहीं होना था, वोट क्लब पर. राजीव गांधी ने वो कार्यक्रम का स्थान बदला, किसानों को नहीं हटाया. सरकारें ऐसे ही चलती हैं. उन्होंने कहा कि जनता से उम्मीद है कि अपना समर्थन किसानों को जरूर देगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement