दिल्ली: GB पंत अस्पताल में हैवानियत का शिकार हुई महिला कर्मचारी ने तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में एक महिला कर्मचारी से हैवानियत का मामला सामने आया था. उस महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसने रविवार को दम तोड़ दिया. इस मामले में पहले ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

राजधानी दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में काम करने वाली 40 साल की महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. आरोप है कि वह ड्यूटी के दौरान यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थी. आरोपी पर महिला के साथ हैवानियत करने का भी आरोप है. उस पर हमले की जानकारी करीब 6 दिन पहले मिली थी. 

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा था और रविवार को उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि आईपी एस्टेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.  

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिचित आरोपी को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया गया कि महिला के साथ क्रूरता की गई है. इसके बाद पुलिस ने बयान दिया कि मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, पीड़िता ने भी अपने स्टेटमेंट में ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया है.

एक साल पहले भी हुआ था ऐसा केस

ऐसा ही एक मामला एक साल पहले नवंबर 2022 में सामने आया था. तब दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में किशोरी से दुष्कर्म हुआ था. आरोपी अस्पताल में चपरासी था, जिसके खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. गौरतलब है कि थाना जीटीबी एन्क्लेव में यूपी के लोनी की रहने वाली एक नाबालिग (16 साल) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अस्पताल के कमरा संख्या-117 में उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

Advertisement

पड़ोसी ने दिया था दुष्कर्म को अंजाम

पीड़िता ने अपने बयान में बताया था कि 25 साल के लोनी निवासी उसके पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दोनों एक-दूसरे को जानते थे. पीड़िता ने खुद उसे फोन किया था, जिसके बाद उससे मिलने पहुंची थी. इसी दौरान लड़का उसे कमरे में ले गया और रेप किया. पुलिस ने किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया और रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.

एयर होस्टेस से भी हो चुका है रेप

इससे पहले सितंबर में पुलिस ने एक स्थानीय नेता को एयर होस्टेस से रेप के मामले में गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप था कि किराए पर मकान दिलाने के बहाने एयर होस्टेस के घर आकर रेप किया. आरोपी इस दौरान नशे में था. पीड़िता मौका देखकर घर से बाहर निकलने में सफल रही थी. इसके बाद उसने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement