CCTV लगाने में लंदन, न्यूयॉर्क और पेरिस से भी आगे दिल्ली, केजरीवाल का ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने कहा, किसी शहर में प्रति एक मील के दायरे में कितने कैमरे लगे हैं इस मामले में दिल्ली नंबर वन है. एक संस्था ने सर्वे करवाया था, इसके मुताबिक, दिल्ली में 1826 सीसीटीवी कैमरा प्रति 1 मील के अंदर लगे हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर लंदन आता है जहां 1138 कैमरे प्रति मील लगे हुए हैं.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फोटो- एएनआई) अरविंद केजरीवाल (फोटो- एएनआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • केजरीवाल बोले- दिल्ली में 7 सालों में 2,75,000 CCTV कैमरे लगे
  • सीएम ने कहा- पूरी दुनिया में CCTV लगाने के मामले में दिल्ली नंबर 1

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि राजधानी में उनकी सरकार ने पिछले 7 सालों में 2,75,000 CCTV कैमरे लगाए हैं. इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा, पूरी दुनिया में CCTV लगाने के मामले में दिल्ली नंबर 1 है. केजरीवाल ने कहा, CCTV के मामले में हम लंदन, न्यूयॉर्क और पेरिस से बहुत आगे हैं. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, किसी शहर में प्रति 1 मील के दायरे में कितने कैमरे लगे हैं इस मामले में दिल्ली नंबर वन है. एक संस्था ने सर्वे करवाया था, इसके मुताबिक, दिल्ली में 1826 सीसीटीवी कैमरा प्रति 1 मील के अंदर लगे हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर लंदन आता है जहां 1138 कैमरे प्रति मील लगे हुए हैं. 

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, हमारे देश में सीसीटीवी कैमरों के मामले में दूसरे नंबर पर चेन्नई है. जबसे कैमरे लगे हैं, तबसे महिलाओं की सुरक्षा में इजाफा हुआ है. महिलाएं असुरक्षित महसूस करने लगी हैं. इससे अपराध सुलझाने में पुलिस को बहुत मदद मिल रही है, क्योंकि सीसीटीवी कैमरे से वह आसानी से पकड़ा जाता है. 

1,40,000 कैमरे और लगेंगे
केजरीवाल ने कहा, अभी 1,40,000 सीसीटीवी कैमरा और लगाए जाएंगे. जनता जानती है कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा लगाने में कितनी अड़चन आई थी, एक बार तो एलजी हाउस में मुझे, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय को धरना भी देना पड़ा था. केंद्र सरकार ने बहुत अड़चन डाली थी. 

केजरीवाल ने कहा, CCTV कैमरा भारत सरकार की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड लगा रही है. कंपनी बहुत शानदार कैमरे लगा रही है. इसके लिए कंपनी को धन्यवाद. यह बहुत मॉडर्न कैमरे हैं. इनकी खासियत यह है कि अगर कैमरा खराब हुआ या काम नहीं कर रहा तो कमांड सेंटर में एक अलार्म आ जाएगा. कुछ लोगों के नंबर सेव किए जाते हैं, उनको एसएमएस आ जाता है कि कैमरा खराब है. इसके बाद कैमरा ठीक करा लिया जाता है. 

Advertisement

30 दिन की रिकॉर्डिंग रहती है
दिल्ली के सीएम ने कहा, कैमरे में 30 दिन की रिकॉर्डिंग रहती है और अधिकृत लोगों के पास इसके पासवर्ड रहते हैं जो लाइव फीड देख सकते हैं. यह 4 मेगापिक्सल कैमरा है और इसमें नाइट विजन भी है जिससे रात में भी काम करते हैं. इस तरह से दिल्ली और हमारी मां बहनों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी है वह हम कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं इतने सारे कैमरे लगने के बाद दिल्ली के लोगों की सुरक्षा बढ़ेगी और दिल्ली में लोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement