पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. ऐसे में केंद्र सरकार ने नागरिकों को संभावित युद्ध या हमले की स्थिति में तैयार रखने के लिए पूरे देश में सिविल डिफेंस ड्रिल्स आयोजित करने का निर्णय लिया है. देशभर में ये अभ्यास 7 मई, बुधवार को होगा. इस क्रम में दिल्ली में 50 से अधिक स्थानों पर शाम 4 बजे से अभ्यास किए जाएंगे.
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे नई और जटिल सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा को लेकर तैयारी सुनिश्चित करें. इसी के तहत दिल्ली में व्यापक स्तर पर यह अभ्यास आयोजित किया जा रहा है.
नई दिल्ली जिले के प्रमुख स्थानों पर अभ्यास
दिल्ली के नई दिल्ली जिले में ये ड्रिल्स खान मार्केट, NDMC कार्यालय, पालिका केंद्र, चारक पालिका अस्पताल, वसंत विहार की D-6 रिहायशी कॉलोनी, आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 और दिल्ली कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय जैसे प्रमुख स्थानों पर होंगी.
550 स्कूलों में मॉक ड्रिल्स, हवाई हमले की तैयारी सिखाई जाएगी
राजधानी के 550 स्कूलों में भी इस अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है. यहां छात्रों और स्टाफ को हवाई हमले की चेतावनी सायरन, बंकर की सफाई और आपात स्थिति में सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी.
जिन प्रमुख स्कूलों में यह ड्रिल की जाएगी उनमें डीपीएस आरके पुरम, मॉडर्न स्कूल वसंत विहार, टैगोर इंटरनेशनल, डीएवी शाहदरा, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल दिलशाद गार्डन, जीडी गोयनका रोहिणी सेक्टर-22, एपिजे स्कूल साकेत, कैम्ब्रिज स्कूल श्रीनिवासपुरी, डॉन बॉस्को अलकनंदा, विशाल भारती पब्लिक स्कूल पश्चिम विहार, पूसा पब्लिक स्कूल विकासपुरी, हैप्पी स्कूल दरियागंज, द्वारका इंटरनेशनल स्कूल और फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल आदि शामिल हैं.
आपात प्रतिक्रिया तंत्र का होगा अभ्यास
इन ड्रिल्स के दौरान एक पूर्ण आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें पुलिस, अग्निशमन विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), अस्पताल और आम नागरिक मिलकर युद्ध जैसी स्थिति का मुकाबला कैसे करें, यह दिखाया जाएगा. सभी इकाइयों को अलग-अलग कोडवर्ड और टाइमलाइन दी गई है.
जब हवाई हमला सायरन बजेगा, तब नागरिकों को सुरक्षित स्थानों की ओर जाने के निर्देश दिए जाएंगे. मिसाइल, ड्रोन या रॉकेट हमले की स्थिति में सबवे या बेसमेंट जैसे मजबूत संरचनाएं सुरक्षित मानी जाती हैं, जो नागरिकों को काफी हद तक बचा सकती हैं.
दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
पुलिस ने दिल्ली के प्रमुख बाजारों और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत प्लेस, गोल मार्केट जैसे स्थानों पर विशेष गश्ती दल तैनात किए गए हैं. दिन-रात पेट्रोलिंग की जा रही है. संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए वाहनों की सघन जांच की जा रही है. पुलिस ने विशेष रूप से किराए के और बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली के अलावा लखनऊ, जयपुर और जम्मू जैसे शहरों में मंगलवार को ड्रिल की तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया गया, ताकि 7 मई को होने वाली सिविल डिफेंस ड्रिल्स को प्रभावी और व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा सके.
अरविंद ओझा / कुमार कुणाल