दिल्ली: सॉफ्ट टॉयज में छुपाई 30 करोड़ की कोकीन, IGI पर जर्मन नागरिक गिरफ्तार

सीबीआई ने आईजीआई पर भारतीय मूल के एक जर्मन नागरिक को लगभग 6 किलो कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सूत्रों ने बताया कि आरोपी एक सॉफ्ट टॉय के अंदर कोकीन के 270 कैप्सूल छुपाकर ला रहा था.

Advertisement
छह किलो कोकीन के साथ जर्मन नागरिक. (सांकेतिक फोटो) छह किलो कोकीन के साथ जर्मन नागरिक. (सांकेतिक फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर अक्सर ड्रग्स और सोने की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. अब सीबीआई ने आईजीआई पर भारतीय मूल के एक जर्मन नागरिक को लगभग 6 किलो कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

जर्मन नागरिक के पकड़े जाने के बारे में सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के जानकारी के आधार पर सीबीआई ने भारतीय मूल के एक जर्मन नागरिक को लगभग छह किलोग्राम कोकीन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

इंटरपोल के इनपुट के अनुसार, आरोपी दोहा से नई दिल्ली के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6 ई 1308 में यात्रा कर रहा था. उसने कोकीन को दो सॉफ्ट टॉयज के अंदर कैप्सूल में छुपाकर रखा था.  आरोपी ने टॉयज के अंदर 270 कैप्सूल छुपाए थे.  

सूत्र ने यह भी बताया कि आरोपी के पास से 6 किलो कोकीन बरामद होने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है और मामले की आगे जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement