दिल्ली के दक्षिणपुरी में भरभराकर गिरी बिल्डिंग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल भरभराकर गिर गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने कहा कि मलबे में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है.

Advertisement
अंबेडकर नगर में एक इमारत भरभराकर गिर गई अंबेडकर नगर में एक इमारत भरभराकर गिर गई

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल भरभराकर गिर गई. हादसे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. ये हादसा अंबेडकर नगर के दक्षिणपुरी में हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

बता दें कि दक्षिणपुरी में सेंट्रल मार्केट के जी-ब्लॉक में ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद मौके पर 5 टेंडर मौके पर पहुंचे. हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई. एसओ तेज सिंह ने कहा कि एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल का लेंटर ढह गया, जिससे 4 से 5 लोग मलबे में दब गए. घायलों को मलबे से निकालने की कोशिश की जा रही है. हालांकि दिल्ली में इमारतों को गिरने का यह पहला मामला नहीं है, पहले भी कई इमारतें इसी तरह से भरभराकर गिर चुकी हैं.

Advertisement

पिछले साल 2022 में दिल्ली में इसी तरह एक हादसा हुआ था. तब 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी थी. इस इमारत को स्थानीय बिल्डर बना रहा था, जिसे एमसीडी ने डेंजर घोषित कर दिया था. नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में ये बिल्डिंग गिरी थी. सुबह होने की वजह से बहुत कम लोग अपने घरों से निकले थे. कुछ लोग थे, जो गली में मौजूद थे. उन लोगों ने चार मंजिला इमारत में कुछ हलचल देखी तो आसपास से हटने लगे. 

जबकि 2022 में ही दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिर गई थी. हादसे में 5 लोग घायल हो गए थे. इस बिल्डिंग का नक्शा पास था, लेकिन नक्शा पास होने के बावजूद बिल्डर ने बिल्डिंग के दोनों तरफ 3 फीट के छज्जे निकाल लिए थे. कॉलम तो आरसीसी के थे, लेकिन छत गाडर पर बनाई जा रही थी. पिलर वजन सहन नहीं कर सके, जिसके कारण बिल्डिंग ढह गई थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement