मध्य दिल्ली के तिलक मार्ग पर एक बीएमडब्ल्यू कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें 63 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि यह घटना 12 सितंबर को सुबह करीब 5 बजे हुई, जब नीरज कुमार अपने पिता सच्चिदानंद, पत्नी कुमारी सलमा, दो बेटों यशराज और हंसराज के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऑटो रिक्शा में अपने घर जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि जब ऑटो सिकंदरा और मथुरा रोड चौराहे की ट्रैफिक लाइट के पास पहुंचा, तो एक बीएमडब्ल्यू कार ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- 'मेरा जवान बेटा चला गया, आरोपी को थाने से ही बेल, ये कैसा कानून...', गुरुग्राम SUV एक्सीडेंट पर अक्षत की मां का सवाल
शुक्रवार को इलाज के दौरान सचिदानंद की मौत
इससे ऑटो पलट गई. मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार, बीएमडब्ल्यू कार ने ट्रैफिक लाइट जंप की और उनके ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. दुर्घटना में रिक्शा में सवार सभी पांच यात्री घायल हो गए, हालांकि, चालक सुरक्षित बच गया और उसने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. अधिकारी ने बताया कि सचिदानंद और उनके पोते यशराज (8) को गंभीर चोटें आईं और उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान सचिदानंद की मौत हो गई.
कई धाराओं में FIR दर्ज
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के पंजीकरण नंबर वाली बीएमडब्ल्यू कार के चालक की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना) और 125 (A) (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
aajtak.in