दिल्ली भाजपा ने 3 निगम पार्षदों को पार्टी से बाहर किया, कहा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्षदों का निष्काषन खेद का विषय है लेकिन पार्टी शिकायतों की अनदेखी नहीं कर सकती और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रख सकती है. 

Advertisement
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • बीजेपी की अपने ही पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई
  • 3 निगम पार्षदों को पार्टी से बाहर किया

दिल्ली बीजेपी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है. तीन निगम पार्षदों को पार्टी से ही निष्कासित कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 3 निगम पार्षदों को भ्रष्टाचार और पार्टी कार्यकर्ताओं के अनदेखी के आरोप में पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्काषित कर दिया है.

गुप्ता ने कहा कि पार्षदों का निष्कासन खेद का विषय है लेकिन पार्टी शिकायतों की अनदेखी नहीं कर सकती और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रख सकती है. 

Advertisement

बीजेपी की अपने ही पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई

मुखर्जी नगर की पूजा मदान, न्यू अशोक नगर की पार्षद  रजनी बबलू पांडेय और सैदउलाजाब से निगम पार्षद  संजय ठाकुर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकालने का आदेश दिया गया है . प्रदेश की ओर से इन पार्षदों के निष्कासन पत्र पर गुप्ता ने कहा कि अनेक बार चेतावनी के बाद भी आपके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ, सब सीमा पार कर इन पार्षदों की भ्रष्टाचार में लिप्त होने की बात सामने आने के बाद  निष्कासन की कार्रवाई की गई है.

आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली भाजपा जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. भ्रष्टाचार के कोई भी मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. सभी निगम पार्षदों को ईमानदारी के साथ जन सेवा करनी है. अगर इस में किसी भी तरह की कोताही हुई और कोई भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आए तो इसपर आगे भी सख़्ती से कार्रवाई होगी.

Advertisement

आप लगा चुकी थी गंभीर आरोप

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने आम आदमी पार्टी ने न्यू अशोक नगर पार्षद पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा दिया था. कहा गया था कि घर बनाने वाले लोगों से पैसे वसूले जा रहे थे. इसी तरह कुछ दूसरे पार्षदों पर भी गंभीर आरोप लगे थे. अब बीजेपी ने उन सभी के खिलाफ सख्त रवैया दिखाया है. कहा गया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement