'मोहल्ला क्लीनिक में चार घंटे में 533 मरीजों का टेस्ट...', BJP ने केजरीवाल सरकार पर लगाया एक और घोटाले का आरोप

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य जांच पर ही अब भ्रष्टाचार की आंच आ गई हैं. उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में लोगों के स्वास्थ्य की जांच होती थी. लेकिन अब जो फाइल सामने आई है, इससे यहां ​होने वाली जांच अब शक के घेरे में है.

Advertisement
भाजपा ने मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी जांच के मामले में केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा ने मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी जांच के मामले में केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक्स में होने वाली पैथालॉजी और रेडियालॉजी टेस्ट की CBI जांच का आदेश दिया है. उपराज्यपाल कार्ययालय की तरफ से गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक पर आरोप लग रहे हैं कि प्राइवेट लैब को फायदा पहुंचाने के लिए इनमें लोगों को गलत टेस्ट करवाने की सलाह दी जा रही है. कुछ दिन पहले ही एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाओं की आपूर्ती की जांच सीबीआई से कराने का निर्देश दिया था.

Advertisement

इसे लेकर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य जांच पर ही अब भ्रष्टाचार की आंच आ गई हैं. उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में लोगों के स्वास्थ्य की जांच होती थी. लेकिन अब जो फाइल सामने आई है, इससे यहां ​होने वाली जांच अब शक के घेरे में है.

'सीसीटीवी दिखाइए 533 मरीजों की जांच कहां हुई'

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'कई संगठनों ने बताया की आम आदमी पार्टी के मोहल्ला क्लीनिक में एक दिन में 500 पेशेंट देखे गए. समय था 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यानी 4 घंटे. इतने कम समय में आदमी मंदिर में दर्शन नहीं कर पाता, लेकिन अरविंद केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टरों ने 4 ही घंटे में 500 मरीजों की जांच करके, उनको दवाई तक दे दी. आपने सीसीटीवी की बात की थी, उसकी फुटेज दिखाइए कि 533 मरीजों की जांच कहां हुई?' 

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'अब ये संदेह है की वे मरीज ही नहीं थे, जिनके नाम पर जांच करके बिलिंग करवा दी गई. पहले तो दारू का घोटाला था, अब दवा का घोटाला भी सामने आ रहा है. स्वघोषित भारत रत्न अरविंद केजरीवाल की सरकार दवा और दारू दोनों में घोटाला कर रही है'. उन्होंने अरविंज केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये सीबीआई से सवाल कर रहे हैं. बवाली अब सवाली बन गए हैं. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. उसी किरदार को दिखाने का काम कर रहे हैं. ये न्यायिक नहीं नैतिक विषय है. वह जांच में शामिल नहीं हो रहे. केजरीवाल का जांच से डरना दिखाता है की वह अपनी गलती की स्वीकारोक्ति कर रहे हैं'.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट मामले में एलजी द्वारा CBI जांच की सिफारिश पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, मैंने 20 सितंबर को ही प्रेस कांफ्रेंस करके बताया था कि कुछ डॉक्टरों के बारे में शिकायत आई है कि वे लेट आते हैं. कुछ डॉक्टरों ने अपना वीडियो रिकॉर्ड करके कर्मचारियों को दे दिया था और उसके जरिए हर दिन ऐप में एटेंडेंस लगाते थे. इस मामले में सात डॉक्टर और स्टाफ सहित 26 कर्मियों को निकाला था'.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मोहल्ला क्लीनिक हो या दवाई हो, को फोन नंबर दे रहा है या गलत नंबर दे रहा है, यह अधिकारियों का काम है. उनके ऊपर DGHS और हेल्थ सेक्रेटरी होते हैं. इन्हें हमने तो नहीं लगाया. उन्होंने ही लगाया और वे ही जांच करा रहे हैं. हम तो लिखित में दे चुके हैं कि इन्हें हटाओ. सुप्रीम कोर्ट तक में कह चुके हैं. छोटे मामलों में तुरंत अधिकारियों की नौकरी चली जाती है. लेकिन इन अधिकारियों को नहीं हटाया जा रहा है'.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement