कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट (शराब पीने वालों के मुंह सूंघकर जांच) को 27 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. कोर्ट की तरफ से यह निर्देश कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के मद्देनजर जारी किए गए हैं.
दरअसल एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स गिल्ड ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट फिलहाल आम लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है. कोर्ट ने ऑथोरिटीज को निर्देश देते हुए कहा है कि आप आपात बैठक कर मंगलवार तक मौजूद ब्रेथ टेस्ट सिस्टम का विकल्प खोजें.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस का हर 5वां मरीज महाराष्ट्र से, देखें बाकी राज्यों में क्या है हाल
याचिका में मांग की गई है कोर्ट ने उड्डयन मंत्रालय को निर्देश दिया है कि कुछ समय के लिए ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट को सस्पेंड कर दिया जाए क्योंकि इससे कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जा सकता है. बता दें, सभी नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन के दौरान कर्मचारियों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट अनिवार्य होता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि पता चल सके कि फ्लाइट में कोई भी ऐसा कर्मचारी न हो जिसने अल्कोहल का सेवन किया हो. हवाई यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट में सवार सभी कर्मचारियों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट करना अनिवार्य होता है, लेकिन फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते कोर्ट के निर्देश पर इसे 27 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
देशभर में कोरोना के बढ़ते मरिजों को देखते हुए सोमवार सुबह 6 बजे से राजधानी दिल्ली को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. ये लॉकडाउन 31 मार्च तक जारी रहेगा. इस दौरान रेल और मेट्रो सेवा पर पाबंदी लगा दी गई है. जबकि डीटीसी की सेवा सीमित कर दी गई है. डीटीसी की सिर्फ 25 फीसदी बसें चल रही हैं ताकि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को परेशानी न हो. इसके अलावा प्राइवेट टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा पर भी पाबंदी लगा दी गई है. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सिर्फ जरूरी सामान ढोने वाले वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद कोरोना के खिलाफ अब ये जरूरी कदम उठा रहा भारत
ऐलान के मुताबिक, 23 मार्च सुबह 6 बजे से 31 मार्च रात 12 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को इसका ऐलान किया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हम नहीं चाहते हैं कि यह संक्रमण तीसरे स्टेज में पहुंच जाए और मौत का आंकड़ा बहुत बढ़ जाए, इसलिए 23 मार्च सुबह 6 बजे से 31 मार्च रात 12 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा.
पूनम शर्मा