दिल्ली-NCR में हवा की रफ्तार हुई धीमी, पारा लुढ़का और प्रदूषण हाई

दिल्ली की हवा खराब बनी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में हवा की रफ्तार कम हो गई है, पारा लुढ़कता जा रहा है और इसी के साथ दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली-NCR में मंगलवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ज्यादा दर्ज किया गया जो कि खतरनाक स्थिति में आता है. आनंद विहार सबसे पॉलुटेड एरिया रहा जहां यह 587 रहा.

Advertisement
दिल्ली के कई इलाकों की हवा हुई खतरनाक (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली के कई इलाकों की हवा हुई खतरनाक (फाइल फोटो-PTI)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • आनंद विहार का AQI 587 रहा
  • पटपड़गंज की हवा सबसे खराब रही
  • दिल्ली में न्यूनतम पारा 10 डिग्री

दिल्ली की हवा खराब बनी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में हवा की रफ्तार कम हो गई है, पारा लुढ़कता जा रहा है और इसी के साथ दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली-NCR में मंगलवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ज्यादा दर्ज किया गया जो कि खतरनाक स्थिति में आता है. आनंद विहार सबसे पॉलुटेड एरिया रहा जहां AQI 587 रहा.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक पटपड़गंज इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 (सबसे खराब) रहा. दिल्ली में न्यूतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मौसम विभाग ने अधिकतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना जताई है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी सुबह में कोहरा, धुंध और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 

बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स हवा की शुद्धता को मापने का एक तरह का पैमाना होता है. इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से तय की गई कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड, पार्टिकल पॉल्यूशन अथवा पार्टिकुलेट मैटर की मात्रा का आकलन किया जाता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स से हमें सामान्य तौर पर पता चलता है कि हवा कितनी साफ और स्वच्छ है.

बहरहाल, दिल्ली में सोमवार को भी वायु गुणवत्ता खराब रही थी. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार आर के पुरम में AQI 297 (खराब), आनंद विहार में 308, मंदिर मार्ग में 276 (खराब) श्रेणी पर, जहांगीरपुरी में 365 (बहुत खराब) श्रेणी पर, पंजाबी बाग में 300 (खराब) श्रेणी रहा. लोधी रोड में एयर क्वालिटी इंडेक्स 203 (खराब) श्रेणी में दर्ज किया गया था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली में पारा लुढ़कने की मुख्य वजह पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में गलन बढ़ने लगी है. पहाड़ों की बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी के आसार जाहिर किए हैं. दिल्ली में सोमवार को न्यूतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement