'काम कर लेते तो नहीं पड़ती ED-CBI-IT की जरूरत', केजरीवाल का केंद्र पर हमला

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कहते हैं मोदी नहीं तो कौन? सबको तो जेल में डाल दिया फिर क्यों कहते हैं मोदी नहीं तो कौन? मोदी नहीं तो सारे जेल में. यह इनका नया फार्मूला है. अगर यह काम कर लेते तो आज इन्हें ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की जरूरत नहीं पड़ती.'

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिा को याद किया. उन्होंने कहा कि अगले साल का बजट मनीष सिसोदिया विधानसभा में पेश करेंगे. सिसोदिया की गैरमौजूदगी में वित्त विभाग की मंत्री आतिशी ने बजट पेश किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह बजट बहुत अच्छा है और इसमें समाज के सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "साल 2014-15 में इस देश में दो घटनाएं घटी. 2014 में देश के लोगों ने केंद्र में मोदी जी और बीजेपी को भारी बहुमत देकर सरकार बनाई. फरवरी 2015 में आधे राज्य दिल्ली में 70 में से 67 सेट देकर एक नई पार्टी यानी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई. एक केंद्र में सरकार बनी और एक दिल्ली में सरकार बनी दोनों ही भारी बहुमत से सरकारें बनी.

ये भी पढ़ें: 'गैर बीजेपी राज्यों के लिए भी अध्यादेश ले आएगा केंद्र', केजरीवाल ने विपक्षी दलों को लिखा लेटर

'तुम समन भेजो, हम स्कूल बनाएंगे'

सीएम ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा, "तुम जीतने समन भेजोगे, मैं उतने स्कूल बनाऊंगा. तुम अपना धर्म निभाओ, मैं अपना धर्म निभाऊंगा. आज विधानसभा में मैंने ऐलान किया कि अभी तक मुझे ED के आठ समन आये हैं. दिल्ली में आठ और नये स्कूल बनाये जाएंगे."

Advertisement

'एक गवर्नेंस का मॉडल है, जो विनाश का मॉडल'

सीएम केजरीवाल ने कहा, "जब जनता भारी बहुमत से सरकार बनती है तो उन्हें बहुत उम्मीदें होती हैं. इन दोनों सरकारों ने पिछले 10 साल में दो किस्म के शासनकाल के मॉडल रखे हैं. यह दोनों मॉडल ऐसे हैं जो चुनाव जीतने की गारंटी देते हैं. एक गवर्नेंस का मॉडल है, विकास का मॉडल और एक गवर्नेंस का मॉडल है, जो विनाश का मॉडल."

ये भी पढ़ें: 'अपराध का राजनीतिकरण आदत बन गई है,' केजरीवाल की चिट्ठी का LG ने दिया जवाब

सीएम ने कहा, "जब 2015 में सरकार बनी तो हमारे पास कोइ पॉवर नहीं थी, लेकिन लड़कर सारे काम कराए. यह आम आदमी पार्टी का विकास का मॉडल था, इसके बाद सारे चुनाव भारी बहुमत से जीते. इस बार जो बजट पेश हुआ है इसके बाद जनता कह रही है कि लोकसभा की सातों सीट भी हमारी ही आएंगी."

केजरीवाल ने कहा, "2014 में बीजेपी को भारी बहुत मिला, इसके बाद उन्होंने देश के सामने विनाश का मॉडल रखा. इस विनाश के मॉडल के दो हिस्से हैं. एक हिस्सा - सारी विपक्षी पार्टियों को कुचल दो. कोई बचेगा ही नहीं तो चुनाव किसके बीच में होगा. दूसरा हिस्सा - कहीं देश में विपक्ष की कोई सरकार अच्छा काम कर रही हो, तो उनके काम को रोको." 

Advertisement

'इलेक्टोरल बॉन्ड पर एससी में कुछ नहीं बता पाए'

केजरीवाल ने कहा, "आज इन लोगों के पास पैसे की कोई कमी नहीं है पता नहीं कितना पैसा कमा रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में पूछा तो यह बता ही नहीं रहे हैं. न जाने दो नंबर में कितना पैसा है. ये 100 करोड़ रुपए में पूरे देश भर में विधायक खरीद रहे हैं. इन्होंने उत्तराखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश की सरकार गिरा दी और अब हिमाचल प्रदेश की सरकार गिराने जा रहे हैं. इन्होंने एक-एक करके पार्टियां तोड़ दी है

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement