बीजेपी और आम आदमी पार्टी इन दिनों सिर्फ गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए ही एक दूसरे को निशाने पर नहीं ले रही हैं. बल्कि दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए भी दोनों ने अपनी-अपनी तरकश में तीर जमा कर लिए हैं. अब हाल में आए स्वच्छता सर्वे को ही देखें, तो BJP के शासन वाली MCD जहां सफाई को लेकर रैंकिंग सुधरने का दावा कर रही है. वहीं AAP का आरोप है कि बीजेपी के राज में एमसीडी नीचे से 10वें नंबर पर रही है.
पिछले साल से सुधरी रैंकिंग
स्वच्छता सर्वे की रैकिंग को लेकर एमसीडी का कहना है कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम की रैंकिग बीते साल से 3 अंक सुधरकर 28 हो गई है. जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की रैंकिग 6 स्थान सुधरकर 34 पर आ गई है. वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम की रैंकिग 8 स्थान सुधकर 37 रही है.
AAP ने किया पलटवार
वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने स्वच्छता सर्वे को लेकर एक बार फिर भाजपा शासित एमसीडी को घेरा है. AAP ने BJP पर हमला करते हुए कहा कि 45 शहरों में दिल्ली 37वें स्थान पर रही है. पिछले 5-6 सालों के स्वच्छता सर्वे में दिल्ली लगातार ऊपर से नहीं बल्कि नीचे से Top-10 में अपनी जगह बना रही है. दिल्ली की जनता को हर गली,चौराहे,नुक्कड़ पर कूड़े-गंदगी का सामना करना पड़ता है. वो इससे आजिज आ चुकी है और आजादी चाहती है.
एमसीडी चुनाव की मांग
दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द एमसीडी चुनाव हों. आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से जीतकर एमसीडी में आए और दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करे. AAP दिल्ली को सिर्फ देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे स्वच्छ शहर बनाने पर काम करेगी.
पंकज जैन / राम किंकर सिंह