बवाना उपचुनाव: BJP ने AAP के बागी विधायक वेद प्रकाश को मैदान में उतारा

इससे पहले वेद प्रकाश आम आदमी पार्टी के टिकट पर 2015 में बवाना विधानसभा से चुनाव जीते थे. लेकिन केजरीवाल सरकार के कामकाज से नाखुश होकर वे एमसीडी चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Advertisement
AAP के खिलाफ वेद प्रकाश AAP के खिलाफ वेद प्रकाश

रोहित मिश्रा / सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

दिल्ली के बवाना विधानसभा पर उपचुनाव होने हैं, जहां से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के बागी विधायक रहे वेद प्रकाश को मैदान में उतारा है. इससे पहले वेद प्रकाश आम आदमी पार्टी के टिकट पर 2015 में बवाना विधानसभा से चुनाव जीते थे. लेकिन केजरीवाल सरकार के कामकाज से नाखुश होकर वे एमसीडी चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे और अब वेद प्रकाश बवाना से बीजेपी के प्रत्याशी होंगे, जिसका ऐलान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने किया.

Advertisement

वेद प्रकाश ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा था, 'मैं किसी लालच में बीजेपी में नहीं आया बल्कि साफ-सुथरी राजनीति करने आया हूं, लेकिन दिल्ली में हर जगह रिश्वत चल रही है और केजरीवाल सरकार इसे रोकने में नाकाम है. मैं बड़बोले लोगों के चक्कर मे फंस गया था.' उन्होंने कहा था, 'अभी मेरे पास तीन साल का समय है. मैं बीजेपी में कोई पद नहीं लूंगा और पीएम मोदी की नीति से जुड़कर काम करूंगा और चाहूंगा कि पीएम मोदी का आशीर्वाद मिलता रहे. इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी के सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, साथ ही विधायक का पद भी छोड़ दिया.'

वेद प्रकाश ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल को कुछ लोगों ने घेर रखा है. जो उन्हें कानों में बता दिया जाता है, वे यकीन कर लेते हैं. केजरीवाल को नहीं पता कि क्या चल रहा है. वह सिर्फ यही देखते हैं कि पीएम मोदी को और उप राज्यपाल को कैसे बदनाम किया जाए. लेकिन अब वेद प्रकाश बीजेपी के टिकट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement