AAP विधायक सोमनाथ भारती का फोन चुराने की कोशिश में पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर

AAP विधायक सोमनाथ भारती का फोन चुराने की कोशिश में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार किया जब वह इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गया हुआ था. उसी समय उसने कथित तौर पर मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती का फोन चुराने की कोशिश की थी.

Advertisement
सोमनाथ भारती-फाइल फोटो सोमनाथ भारती-फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

AAP विधायक सोमनाथ भारती का फोन चुराने की कोशिश में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार किया जब वह इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गया हुआ था. उसी समय उसने कथित तौर पर मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती का फोन चुराने की कोशिश की थी.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक ने दिन में पुलिस को अपराध की रिपोर्ट करने के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा, 'हमें विधायक सोमनाथ भारती का टेलीफोन आया, जिन्होंने हमें बताया कि वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ गुरु नानक जयंती के अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए मालवीय नगर के जी-ब्लॉक में झूलेलाल मंदिर गए थे.

चौधरी ने कहा, 'उन्होंने कहा कि जब वह प्रसाद ले रहे थे, तो एक आदमी ने उनकी जेब से उनका फोन चुरा लिया और भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया.'

पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा ब्लेड से हमला किए जाने पर एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. आरोपी की पहचान करण के रूप में हुई, जो चोरी और डकैती के तीन मामलों में शामिल हिस्ट्रीशीटर था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement