'जहां झुग्गी, वहां मैदान बनाने में जुटी BJP', दिल्ली में बुलडोजर एक्शन पर आतिशी का तंज

आतिशी ने कहा कि पिछले छह महीनों में मद्रासी कैंप, भूमिहीन कैंप, वजीरपुर, जेलरवाला बाग, गोकुलपुर और मादीपुर में बुलडोजर चले हैं. अब दो और झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो गई है. AAP विधायक ने कहा कि इंदिरा कैंप की झुग्गियों में लोग 1990 के दशक से रह रहे हैं.

Advertisement
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में झुग्गी बस्तियों पर बुलडोजर एक्शन को लेकर ​बीजेपी सरकार की आलोचना की. (Photo: X/@AAP) आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में झुग्गी बस्तियों पर बुलडोजर एक्शन को लेकर ​बीजेपी सरकार की आलोचना की. (Photo: X/@AAP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

आम आदमी पार्टी दिल्ली में झुग्गी बस्तियों पर हो रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ हमलावर है. कालकाजी की विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा को गरीब विरोधी बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का बुलडोजर अब सीएम रेखा गुप्ता की विधानसभा शालीमार बाग के इंदिरा कैंप और रोहताश नगर के लालबाग की झुग्गियों पर चलेगा. इन झुग्गियों को खाली करने के लिए नोटिस लगा दी गई है. 

Advertisement

आतिशी ने कहा कि यहां रह रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग अपने सिर से छत छीनने के डर से बेहद परेशान हैं. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान पीएम मोदी और भाजपा द्वारा ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ देने की नहीं, बल्कि ‘जहां झुग्गी वहां मैदान’ बनाने की गारंटी दी गई थी. आम आदमी पार्टी हमेशा गरीबों के साथ खड़ी है. हम इन झुग्गियों को बचाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे.

गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा: आतिशी

आतिशी ने शालीमार बाग से AAP की पूर्व विधायक वंदना कुमारी, शालीमार बाग से पार्षद जलज चौधरी और रोहताश नगर से पार्षद शिवानी पांचाल के साथ पार्टी मुख्यालय पर इस मुद्दे पर संयुक्त प्रेसवार्ता की. आतिशी ने कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार में कहा कि दिल्ली में रहने वाले हर झुग्गीवाले को मकान मिलेगा. गरीबों को ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ लिखे कार्ड दिए गए. मोदी ने वादा किया था कि जब तक मकान नहीं मिलता, एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी. लेकिन पिछले छह महीनों से, जब से भाजपा की चार इंजन की सरकार बनी, एक-एक कर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बीजेपी क्या चाहती है दिल्ली के लोग बेरोजगार हो जाएं?', मिरदर्द मार्ग पहुंचीं AAP नेता आतिशी ने उठाए सवाल

आतिशी ने कहा कि पिछले छह महीनों में मद्रासी कैंप, भूमिहीन कैंप, वजीरपुर, जेलरवाला बाग, गोकुलपुर और मादीपुर में बुलडोजर चले हैं. अब दो और झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो गई है. AAP विधायक ने कहा कि इंदिरा कैंप की झुग्गियों में लोग 1990 के दशक से रह रहे हैं. इन लोगों को तत्कालीन दिल्ली प्रशासन ने टोकन और कार्ड दिए थे. यहां लोग 35 साल से भी ज्यादा समय से रह रहे हैं. इसके बाद भी भाजपा की चार इंजन की सरकार इन गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने वाली है. 

भाजपा गरीबों की ताकत को कम न समझे: आतिशी

आतिशी ने कहा, 'भाजपा गरीबों की ताकत को कम न समझे. इन गरीबों की मेहनत से दिल्ली चलती है. ये गरीब लोग घरों, दुकानों, फैक्ट्रियों में काम करते हैं, ऑटो, रिक्शा, बस और गाड़ियां चलाते हैं. अगर सरकार ने गरीबों के घर तोड़ने की कोशिश की, तो दिल्ली को चलाने का काम करने वाले गरीब लोग भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और दिल्ली को रोकने का काम करेंगे. आम आदमी पार्टी पहले भी गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती आई है, आज भी लड़ रही है और आगे भी लड़ेगी. आम आदमी पार्टी इन झुग्गियों को बचाने के लिए सड़क पर उतरेगी, कोर्ट जाएगी, संसद और विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाएगी. हम भाजपा को झुग्गियां तोड़ने नहीं देंगे.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement