'भगवान राम के कहने पर केजरीवाल ने मुझे उम्मीदवार बनाया', बोले AAP नेता सोमनाथ भारती

सोमनाथ भारती ने कहा कि मेरे लिए इससे बड़ा आशीर्वाद क्या होगा जो भगवान श्री राम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मेरे चेहरे के रूप में उम्मीदवार दिखाया. सोमनाथ भारती मौजूदा वक्त में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं.

Advertisement
Somnath bharti/Photo:PTI Somnath bharti/Photo:PTI

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

पूरे देश में तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता लोकसभा चुनाव की तैयारीयों में जुटे हुए हैं. मतदाताओं को रिझाने के लिए उम्मीदवार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. अपनी जीत के लिए रामनवमी के दिन कई नेताओं ने मंदिर में जाकर भगवान से मनोकामनाएं मांगी. 

इसी क्रम में दिल्ली की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली नई दिल्ली जिले से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने भी कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित शनि मंदिर में जाकर मत्था टेका और भगवान से मनोकामनाएं मांगी.

Advertisement

'अयोध्या में केजरीवाल के मन में आया मेरा नाम'

मीडिया से बात करते हुए सोमनाथ भारती ने बड़ी रोचक बाते कीं. उन्होंने कहा कि जब मैंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपने आप को उम्मीदवार बनाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जब मैं अयोध्या गया था तब मैं भगवान राम के चरणों में खड़ा हुआ था. तब उनके मन में बिजली की गति से सोमनाथ भारती का नाम आया जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुझे नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया.

सोमनाथ भारती ने कहा कि मेरे लिए इससे बड़ा आशीर्वाद क्या होगा जो भगवान श्री राम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मेरे चेहरे के रूप में उम्मीदवार दिखाया. सोमनाथ भारती मौजूदा वक्त में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा सोमनाथ भारती तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप में आप के प्रभारी हैं. 

Advertisement

बांसुरी स्वराज और सोमनाथ भारती में होगी टक्कर
 
आईआईटी दिल्ली अल्युमिनाई संगठन के पूर्व अध्यक्ष और सीनेट के पूर्व सदस्य भी रह चुके हैं. सोमनाथ भारती ने 1997 में आईआईटी दिल्ली से एमएससी की डिग्री हासिल की. फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री लेकर दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. नई दिल्ली लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर बीजेपी ने युवा चेहरे के तौर पर बांसुरी स्वराज को उतारकर एक बड़ा दांव चला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement