Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 जुलाई 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: दिल्ली में बाढ़ से हालात सुधरे नहीं हैं. राजघाट और ITO आज भी डूबे हुए हैं. दिल्ली-यूपी, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. कूनो में आठवें चीते की मौत पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement
दिल्ली में बाढ़ से हालात खराब हैं. शनिवार को भी राजघाट-किसान घाट इलाके में जलभराव देखा गया. दिल्ली में बाढ़ से हालात खराब हैं. शनिवार को भी राजघाट-किसान घाट इलाके में जलभराव देखा गया.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. दिल्ली में बाढ़ से हालात सुधरे नहीं हैं. राजघाट और ITO आज भी डूबे हुए हैं. दिल्ली-यूपी, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. कूनो में आठवें चीते की मौत पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. यूपी में पहले ज्योति मौर्य और फिर सीमा हैदर की प्रेम कहानी में तीसरे शख्स की एंट्री चर्चा में हैं. यूपी के बरेली में जमीयत उलेमा ए हिंद ने मस्जिद की दीवार पर यूसीसी के विरोध में एक बारकोड लगाया है. मिशन 2024 के लिए बीजेपी ने 65 सीटों पर विपक्ष को चुनौती देने की तैयारी कर ली है. जानिए शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

राजघाट और ITO आज भी पानी-पानी, डेंजर जोन में दिल्ली, बारिश का येलो अलर्ट जारी

दिल्ली वालों पर संकट टला नहीं है. पिछले चार दिन से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हैं. यमुना उफान पर है और पूरी दिल्ली को गिरफ्त में लेने की तरफ कदम बढ़ा रही है. आईटीओ और राजघाट पानी में डूब गया है. पूरे इलाके को जलमग्न देखा जा रहा है. सड़कों पर पानी का कब्जा है. सुप्रीम कोर्ट के करीब तक यमुना का पानी पहुंच गया है. एक दिन पहले शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लड़कों की जान चली गई है.

दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, हिमाचल और उत्तराखंड में भी येलो अलर्ट

दिल्ली-यूपी और हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक देशवासियों को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में आज यानी को हल्की-मध्यम से लेकर भारी बारिश देखी जा सकती है.

Advertisement

'राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के बाद चीतों की सुध नहीं ली...' कूनो में आठवें चीते की मौत पर भड़के अखिलेश यादव

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आठवें चीते की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के बाद चीतों की देखभाल नहीं की जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश चीतों की मौत को लेकर सरकार को घरते रहे हैं.

शादी, फसाद और इश्क... तीसरे किरदार की एंट्री ने बदल दी ज्योति मौर्य और सीमा हैदर की जिंदगी

एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) की कहानी सुर्खियों में है. दोनों शादीशुदा हैं और दोनों ने अपने पतियों को छोड़ दिया है. इसकी वजह है पति-पत्नी के बीच तीसरे किरदार की एंट्री. जहां ज्योति के पति आलोक का आरोप है कि उन्होंने उन्हें पढ़ाने लिखाने में मदद की. फिर जब ज्योति एसडीएम बन गईं तो उन्होंने आलोक को छोड़ दिया. फिर महोबा में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ रिलेशन में आ गईं.

UCC के विरोध में मस्जिद के बाहर लगाया Bar Code, स्कैन करके लोग दे रहे अपना मत, देखें Video

Advertisement

समान नागरिकता संहिता (UCC) का जहां देशभर के तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं, तो वहीं इस्लामिक संस्था जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भी इसका कड़ा विरोध शुरू कर दिया है. यूपी के बरेली में शुक्रवार को यौमे दुआ मनाते हुए जमीयत उलेमा ए हिंद ने मस्जिद की दीवार पर यूसीसी के विरोध में बारकोड लगाया है. मुस्लिम लोगों से इस बारकोड को स्कैन करने को कहा गया है, जिससे वह यूसीसी के लिए अपना विरोध दर्ज करा सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement