26 साल के कारपेंटर की खाली प्लॉट में मिली लाश, नौकरी की तलाश में बिहार से आया था दिल्ली

राजधानी दिल्ली के आया नगर में 26 साल के एक कारपेंटर की लाश खाली प्लॉट में मिलने के बाद सनसनी मच गई. पास में ही एक ईंट मिली है जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि इसी से हत्या को अंजाम दिया गया है. मृतक दो महीने पहले ही नौकरी की तलाश में बिहार से दिल्ली आया था और अपने तीन दोस्तों के साथ रहता था.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के आया नगर में सोमवार सुबह एक 26 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है, जो बिहार के मधुबनी जिले का निवासी था. वह दो महीने पहले अपने गांव के दो साथियों के साथ बढ़ई का काम करने दिल्ली आया था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे फतेहपुर बेरी थाने में पीसीआर कॉल के जरिए इस घटना की सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम को खाली प्लॉट में कृष्णा का शव मिला, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट घटनास्थल पर ही पाई गई है.

Advertisement

कृष्णा रविवार शाम अपने सहकर्मियों से यह कहकर निकला था कि वह जल्दी लौट आएगा लेकिन जब वह रातभर नहीं लौटा, तो सहकर्मी चिंतित हो गए. सोमवार सुबह उसका शव प्लॉट में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में व्यक्तिगत दुश्मनी या कामकाज से जुड़े विवादों की आशंका है. घटनास्थल से मिली ईंट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

मृतक के परिवार को मधुबनी में घटना की सूचना दे दी गई है. कृष्णा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कृष्णा के परिवार वाले इस घटना से सदमे में हैं. फतेहपुर बेरी पुलिस थाने के अधिकारियों ने कहा 'हम सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा.'

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement