7 माह की बच्ची के साथ महिला ने लगाई फांसी, बेटी पैदा होने के बाद से पति करता था मारपीट

जशपुर जिले में एक महिला ने अपनी 7 माह की बेटी के साथ पेड़ से लटकर फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि बेटी पैदा होने की वजह से पति उसके साथ मारपीट करता था. इससे परेशान होकर महिला यह कदम उठाया. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में कर रही है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

महेंद्र नामदेव

  • जशपुर,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी 7 माह की बच्ची के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला ने पहले अपनी बच्ची को फांसी पर लटकाया, फिर खुद पेड़ से लटक गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

यह पूरा जिले के बगीचा थाने के घुघरी ग्राम पंचायत का है. 27 साल की चरकूराम नागवंशी की शादी मुन्नी बाई (28) से हुई थी. शादी के बाद से वह अपने ससुराल घुघरी में रह रहा था और मजदूरी करता था. रविवार शाम को वह काम करके घर लौटा था. इसी दौरान खाने के वक्त पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. 

बेटी पैदा होने से पति करता था मारपीट

जानकारी के मुताबिक, बेटी होने की वजह से महिला के पति ने उसके साथ मारपीट की थी और घर से बाहर निकाल दिया था. इससे परेशान होकर महिला ने अपनी नवजात बेटी के साथ यह कदम उठाया. वहीं, पति का कहना है कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.  

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं, थाना प्रभारी एसआई प्रदीप सिदार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि मृतका का पति शराब पीने का आदी था. इसी के चलते उसका कई दफा घर में पत्नी से विवाद होता था और परिजनों से भी उसका झगड़ा होता रहता था. पुलिस पूरे मामले पर जांच कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement