छत्तीसगढ़ के कोरबा में दर्दनाक हादसा, कुआं ढहने से पति-पत्नी और बेटा मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बनवार गांव में एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय छेदूराम श्रीवास, उनकी पत्नी कंचन बाई (53) और बेटा गोविंद (30) कुएं के धंसने से मलबे में दब गए. यह कुआं दो महीने पहले उनके घर के पास खुदवाया गया था. परिजनों को सुबह उनके जूते पास मिले, जिससे हादसे का पता चला. SDRF और पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement
(Photo: AI-generated) (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • कोरबा,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के बनवार गांव में दर्दनाक हादसे की आशंका है, जहां एक नया खुदा हुआ कुआं ढह गया. इसके मलबे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है. घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात की है.

जानकारी के मुताबिक, 65 वर्षीय छेदूराम श्रीवास, उनकी पत्नी कंचन बाई (53) और बेटा गोविंद (30) सोमवार रात से लापता थे. सुबह जब परिजनों ने उनकी तलाश की तो घर के पास बने नए कुएं के पास तीनों की चप्पलें और अन्य सामान पड़ा मिला. कुआं पूरी तरह धंसा हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों कुएं के अंदर मलबे में दब गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरबा में 13 साल की बच्ची से जंगल में दुष्कर्म, एक माह में दूसरी बेटी के साथ घटना से सदमे में परिवार

बताया गया कि यह कुआं दो महीने पहले उनके घर के पास की जमीन पर खुदवाया गया था, जिसकी गहराई लगभग 38 फीट है. प्राथमिक सूचना के अनुसार, देर रात किसी समय कुआं धंस गया और संभवतः उसी वक्त तीनों अंदर मौजूद थे. सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी की निगरानी में बचाव कार्य शुरू किया गया.

मौके पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम तैनात की गई है. पहले कुएं से पानी निकालने की प्रक्रिया की जा रही है, इसके बाद मलबा हटाकर तलाशी अभियान चलाया जाएगा. फिलहाल तीनों की स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement