छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादी के तोहफे के रूप में मिले म्यूजिक सिस्टम में विस्फोट होने से युवक और उसके बड़े भाई की मौत हो गई. युवक की तीन दिनों पहले ही शादी हुई थी. होम थियेटर में हुए धमाके में चार लोग घायल भी हुए हैं. इसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी है.
पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार को रेंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गांव में हुई. म्यूजिक सिस्टम में विस्फोट का सही कारण अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस ने कहा है कि विस्फोट की वजह से जिस कमरे में म्यूजिक सिस्टम रखा गया था, उसकी दीवारें और छत गिर गईं.
रेंगाखर राजधानी रायपुर से करीब 200 किमी दूर छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. शुरुआती जानकारी के अनुसार हेमेंद्र मरावी की एक अप्रैल को ही शादी हुई थी.
यहां देखिए वीडियो
म्यूजिक सिस्टम चालू करते ही हुआ धमाका
कबीरधाम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि सोमवार को दूल्हा और परिवार के अन्य सदस्य घर में शादी के तोहफे खोल रहे थे. म्यूजिक सिस्टम को जैसे ही बिजली के बोर्ड से जोड़ने के बाद चालू किया गया उसमें धमाका हो गया. इस धमाके में मरावी की मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे में दूल्हे के भाई राजकुमार और डेढ़ साल के लड़के सहित चार अन्य लोग भी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान मरावी के भाई ने भी दम तोड़ दिया. अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है.
प्रेमिका की शादी में प्रेमी ने होम थियेटर में भरकर दिया बारूद, ब्लास्ट में दूल्हे और भाई की हुई मौत
खबर में अपडेट
मामले की जांच-पड़ताल के बाद म्यूजिक सिस्टम में हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने नवविवाहिता के प्रेमी आरोपी सरजू मरकाम को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. मध्य प्रदेश का रहने वाला युवक संजू मरकाम का प्रेम प्रसंग ललिता नाम की युवती से चल रहा था. दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और प्रेमिका ललिता के परिजनों ने उसकी शादी हेमेंद्र मेरावी से कर दी.
संजू ने प्रेमिका को नुकसान पहुंचाने का प्लान बनाया था. इसके लिए उसने प्रेमिका को शादी में तोहफा देने के लिए एक होम थियेटर खरीदा और उसमें विस्फोटक पदार्थ असेंबल कर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा दिया.
सुमी राजाप्पन