छत्तीसगढ़ में बड़ी सर्जरी, लूप लाइन से पूर्व DG अवस्थी को मिला नया प्रभार, 4 संभाग के IG भी बदले

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं. तबादला सूची में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि राज्य के पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल. (फाइल फोटो) छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल. (फाइल फोटो)

सुमी राजाप्पन

  • रायपुर ,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

छत्तीसगढ़ में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और इंटेलीजेंस की कमजोरी के बाद शुक्रवार देर रात राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं. इस बड़े बदलाव से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के कद को कम करने की भी जानकारी सामने आई है.

छत्तीसगढ़ गृह विभाग की जारी तबादला सूची में  सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि राज्य के पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी को फिर से मजबूत बनाकर वापस लाया गया है. गौरतलब है कि वरिष्ठ आईपीएस डीएम अवस्थी को कुछ महीनों पहले डीजीपी से हटाकर लूप लाइन में डाल दिया गया था. मगर उनकी क्षमता पर सरकार ने फिर विश्वास करते हुए और सरकार की बिगड़ती छवि के मद्देनज़र उन्हें ईओडब्ल्यू व एंटी करप्शन का महानिदेशक बनाया है.

Advertisement

वहीं, लगातार बेहद बदतर कानून व्यवस्था के लिए जाने वाले बिलासपुर के आईजी रतनलाल डांगी को सीधे लूप लाइन में डाल दिया है. इसकी वजह यह है कि बिलासपुर सम्भाग में लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे.

इसके अलावा, इंटेलीजेंस यानि गुप्त वार्ता में पदस्थ आईपीएस आनंद छाबड़ा को स्थानांतरित कर दुर्ग आईजी बनाकर ये विभाग सरगुजा आईजी अजय यादव को दे दिया गया है. बता दें कि इंटेलीजेंस सरकार का सबसे महत्वपूर्ण विभाग होता है. 

वहीं, आरिफ शेख को ईओडब्ल्यू विभाग से स्थानांतरित कर आईजी रायपुर रेंज बनाया गया है. मगर उन्हें आश्चर्यजनक रूप से रायपुर को छोड़कर इस रेंज के अन्य जिलों का आईजी रखा है. रायपुर ज़िले का आईजी अजय यादव को इंटेलीजेंस के साथ-साथ दिया गया है.

इससे साफ है कि छत्तीसगढ सरकार अब कानून व्यवस्था को लेकर किरकिरी करा रहे अधिकारियों को फील्ड से हटाकर ठीक ठाक काम करने वालों को तरजीह देकर अपनी छवि सुधारने का प्रयास कर रही है. देखना ये है कि इस बड़े फेरबदल के बाद कानून व्यवस्था पर कितनी कसावट आती है.

Advertisement

(इनपुट:- नरेश शर्मा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement