यूपी में भेड़ियों के आतंक के बाद अब इस राज्य में हाथी का कोहराम, 30 दिन में ली पांच लोगों की जान

यूपी में भेड़ियों के आंतक के बाद अब छत्तीसगढ़ में एक हाथी ने कोहराम मचा दिया है. ये जंगली हाथी एक महीने के भीतर पांच लोगों की जान ले चुका है. ताजा मामला कोरबा का है जहां कच्चे मकान में सोये पति-पत्नी पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया. पति मौके से जान बचाकर भाग गया लेकिन हाथी ने उसकी पत्नी को अपना शिकार बना लिया.

Advertisement
यह मेटा AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • कोरबा,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

एक तरह जहां यूपी में भेड़ियों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है और 10 लोगों की जान ले चुका है वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी ने कोहराम मचा दिया है. जंगली हाथी के हमले में बीते 30 दिनों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 65 साल की बुर्जग महिला पर जंगली हाथी ने क्रूरता से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

लोगों को कुचल कर मार रहा हाथी

ये हाथी बीते एक महीने के दौरान पांच लोगों को अपना शिकार बना चुका है. इस जानवर ने सभी को कुचल कर मारा है. एक वन अधिकारी ने कहा कि बाल्को वन रेंज में बाघमारा गांव के पास हुई ताजा घटना में दो बैलों को भी कुचलकर मार डाला.

कोरबा वन मंडल के प्रभागीय वन अधिकारी अरविंद पीएम ने कहा कि हाथी ने शुक्रवार की रात गांव के पास एक कृषि क्षेत्र में अपनी झोपड़ी में महिला भलाई बाई और उनके पति पर हमला किया. उस वक्त दोनों सो रहे थे.

भलाई बाई का पति मौके से भागने में सफल रहा जिस कारण बच गया लेकिन हाथी ने उसकी पत्नी को शिकार बना लिया. इसके बाद इस जंगली हाथी ने दो बैलों पर भी हमला कर दिया और उन्हें कुचल कर मार डाला. घटना की सूचना मिलने के बाद वन और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

Advertisement

एक महीने में पांच लोगों को मार चुका है ये हाथी

वन अधिकारी ने कहा कि मृत महिला के परिजनों को 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी गई और शेष 5.75 लाख रुपये का भुगतान प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा. गौरतलब है कि इसी हाथी ने 4 सितंबर को कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में एक बुजुर्ग व्यक्ति को और 8 अगस्त को कटघोरा वन मंडल के अलग-अलग स्थानों पर तीन महिलाओं को कुचल कर मार डाला था.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement