छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया, 5 लाख तक इनाम था घोषित

दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि शुक्रवार देर रात मुखबिर से गोदेरास के जंगलों में 70 नक्सलियों की सूचना मिली थी. इस आधार पर DRG की एक टीम को मौके पर भेजा गया. इलाके की घेराबंदी की गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • दंतेवाड़ा,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • गोदेरास के जंगलों में 70 नक्सलियों की सूचना मिली थी
  • नक्सलियों के शव के साथ हथियार और सामान बरामद

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के गोदेरास के जंगलों में शनिवार की सुबह सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इसमें जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया.

इन दोनों पर इनाम घोषित था. जवानों ने मौके से मारे गए महिला नक्सलियों के शव के साथ हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है. दोनों महिलाओं पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था.

Advertisement

दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि शुक्रवार देर रात मुखबिर से गोदेरास के जंगलों में 70 नक्सलियों की सूचना मिली थी. इस आधार पर DRG की एक टीम को मौके पर भेजा गया. इलाके की घेराबंदी की गई. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों को देख लिया. जिसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया.

सुबह करीब 5:30 बजे हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले. जिसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. हमले में मारी गई पहली महिला नक्सली की शिनाख्त हिड़मे कोहरामे के रूप में हुई है. वह मलांगेर एरिया कमिटी की सदस्य थी. उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था.

सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में मारी गई दूसरी महिला की शिनाख्त मलांगेर एरिया कमिटी की सीएनम इंचार्ज पोज्जे के रूप में हुई है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था. जवानों ने मौके से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, विस्फोटक सामाग्री, कम्यूनिकेशन डिवाइस और कैम्प सामाग्री बरामद की है. दंतेवाड़ा एसपी ने बताया कि फिलहाल मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है. उन्होंने और भी नक्सलियों के घायल होने की आशंका जताई है.

Advertisement

(रिपोर्ट-धर्मेंद्र महापात्र)
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement