छत्तीसगढ़: कुएं में गिरे हाथी के शावक का रेस्क्यू, सूंड से JCB को छूकर किया धन्यवाद, Video

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चारमार के जंगलों में एक हाथी का शावक कुएं में गिर गया. गांव वालों और वन विभाग की मदद से सुबह रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाला गया. रेस्क्यू के बाद शावक ने जेसीबी को अपनी सूंढ से छूकर धन्यवाद जताया और जंगल की ओर निकल गया. यह दृश्य मानवीय संवेदना की मिसाल बन गया.

Advertisement
JCB की मदद से हाथी के शावक का रेस्क्यू JCB की मदद से हाथी के शावक का रेस्क्यू

नरेश शर्मा

  • रायगढ़,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ वन मंडल अंतर्गत घरघोड़ा के चारमार जंगल में एक दिल छू लेने वाला दृश्य सामने आया. बीती रात अपने दल के साथ जंगल में घूम रहे एक हाथी का शावक अचानक एक गहरे कुएं में गिर गया. सुबह होते ही गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी और खुद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए.

जेसीबी मशीन की मदद से गहरे कुएं से शावक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. ग्रामीणों और अधिकारियों की मेहनत रंग लाई और शावक पूरी तरह सुरक्षित बाहर आ गया. लेकिन इस घटना को खास बना दिया शावक के व्यवहार ने.

Advertisement

हाथी के शावक का रेस्क्यू 

कुएं से बाहर निकलते ही हाथी के शावक ने जेसीबी मशीन की ओर रुख किया. उसने अपनी सूंढ से जेसीबी को प्यार से छुआ. ऐसा लगा जैसे वह चालक और पूरी टीम को अपने अंदाज में धन्यवाद दे रहा हो. कुछ सेकंड रुकने के बाद वह अपने दल की खोज में जंगल की तरफ चला गया.

JCB की मदद से हाथी को बचाया गया

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह दृश्य दिखाता है कि जानवर भी संवेदना रखते हैं और मदद को पहचानते हैं. वन विभाग ने बताया कि शावक की हालत ठीक है और वह जल्द ही अपने झुंड में मिल जाएगा. स्थानीय लोगों की सतर्कता और सहयोग से एक मासूम जानवर की जान बचाई जा सकी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement