बिहार से छत्तीसगढ़ जा रही बस की ट्रक से हुई टक्कर, ड्राइवर की मौके पर मौत, 16 घायल

बिहार के गया से छत्तीसगढ़ जा रही बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई जिसके बाद ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में 16 यात्री बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान घनश्याम चौहान (35) के रूप में हुई है. यह घटना बिलासपुर में हुई है.

Advertisement
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • बिलासपुर,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक निजी बस के ट्रक से टकराने के बाद चालक की मौत हो गई जबकि 16 यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए.  पुलिस ने कहा कि घटना रविवार को हुई. बस खड़े ट्रक से टकरा गई थी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हिर्री पुलिस थाने के प्रभारी किशोर केवट ने बताया कि यह दुर्घटना बिलासपुर-रायपुर राजमार्ग पर धौराभाटा गांव के पास तड़के हुई, जब बस 50 लोगों को लेकर गया (बिहार) से राज्य की राजधानी रायपुर जा रही थी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई, उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 यात्री घायल हो गए.

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान घनश्याम चौहान (35) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

बाद में, उनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र से छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स बिलासपुर) ट्रांसफर कर दिया गया है. हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement