छत्तीसगढ़: पुलिस मुखबिर के शक में नक्सलियों ने शख्स को घर से घसीट बाहर निकाला, कर दी हत्या

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को पुलिस मुखबिर होने के शक में घर से घसीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. यह वारदात मंगलवार-बुधवार की रात की है और इससे पूरे क्षेत्र में आतंक और दहशत का माहौल है.

Advertisement
सर्च ऑपरेशन चलाते जवान- फाइल फोटो सर्च ऑपरेशन चलाते जवान- फाइल फोटो

aajtak.in

  • बीजापुर,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को पुलिस मुखबिर होने के शक में घर से घसीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. यह वारदात मंगलवार-बुधवार की रात की है और इससे पूरे क्षेत्र में आतंक और दहशत का माहौल है.

पांच वर्दीधारी नक्सली घर में घुसे
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 38 वर्षीय कवासी हुंगा के रूप में हुई है, जो पेरमपल्ली गांव (उसूर थाना क्षेत्र) का निवासी था. मंगलवार देर रात करीब पांच वर्दीधारी नक्सली उसके घर में घुस आए और उसे जबरन बाहर ले गए. उन्होंने उस पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया और धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

हमलावरों की तलाश जारी
बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और हमलावरों की तलाश जारी है. यह इस साल की 23वीं हत्या है जो बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा में हुई है. बस्तर में कुल सात जिले आते हैं, जिनमें बीजापुर भी शामिल है. नक्सली गतिविधियों में हाल के दिनों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

21 जून को नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी
इससे पहले भी इसी जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में 21 जून को नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. वहीं, 17 जून को पेड्डाकोर्मा गांव में एक 13 वर्षीय लड़के समेत तीन ग्रामीणों को रस्सी से गला घोंटकर मार डाला गया था. मारे गए तीनों में से दो लोग एक वरिष्ठ नक्सली नेता दिनेश मोडियम के रिश्तेदार थे, जिसने मार्च में पुलिस के सामने सरेंडर किया था.

Advertisement

घटना के बाद ग्रामीणों में भय और असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है. पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन चुनौतियां बरकरार हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement