छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Chhattisgarh Ambikapur) जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कंठी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां दो सगे भाइयों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. SDRF की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला. दोनों सगे भाइयों की मौत (Death) से गांव में मातम पसर गया.
दरअसल, कंठी कवरपारा निवासी हरिमोहन यादव बीते 10 मार्च से लापता हो गया था. खोजबीन के बाद भी हरिमोहन यादव का पता नहीं चला तो परिजन ने 12 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. आज सुबह जब मृतक का बड़ा भाई शिवचंद यादव सुबह सोकर उठा तो कुएं के पास पहुंचा. उसने अचानक कुएं में झांका तो उसे छोटे भाई का शव नजर आया.
यह भी पढ़ें: मां ने करवाई गर्भवती बेटी की हत्या, रिश्तेदारों को दी कुएं में धक्का देने की सुपारी
यह देखते ही उसके होश उड़ गए. इसकी जानकारी उसने गांव के सरपंच और अन्य लोगों को दी. इसके बाद वह कुएं में झांकता रहा, उसी समय उसे चक्कर आ गया और वह कुएं में गिर गया. वह भी घंटों तक कुएं से बाहर नहीं निकला.
इसके बाद गांव के सरपंच ने इसकी जानकारी थाना दरिमा को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कुएं से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव कुएं से निकाले. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है.
सुमित सिंह