छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरों में जल्द खत्म होगा 5 डे वर्किंग कल्चर! सीएम विष्णु देव ने दिए संकेत

मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि अधिकारियों ने बताया कि दो दिन की छुट्टियों से न तो काम बेहतर होता है और न ही समय का सही उपयोग हो पाता है. कई बार मंगलवार को TL मीटिंग के कारण काम अधूरा रह जाता है, और कुछ कर्मचारी शुक्रवार को जल्दी निकल जाते हैं.

Advertisement
सीएम विष्णुदेव ने 5 डे वर्किंग कल्चर खत्म करने के संकेत दिए सीएम विष्णुदेव ने 5 डे वर्किंग कल्चर खत्म करने के संकेत दिए

सुमी राजाप्पन

  • रायपुर,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

छत्तीसगढ़ में सरकारी कार्यालयों में लागू 5 दिवसीय कार्य-संस्कृति (फाइव डे वर्क कल्चर) को राज्य सरकार जल्द ही समाप्त करने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री विष्णु देव ने संकेत दिया है कि इस पर फैसला जल्द लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर यह निर्णय लिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि अधिकारियों ने बताया कि दो दिन की छुट्टियों से न तो काम बेहतर होता है और न ही समय का सही उपयोग हो पाता है. कई बार मंगलवार को TL मीटिंग के कारण काम अधूरा रह जाता है, और कुछ कर्मचारी शुक्रवार को जल्दी निकल जाते हैं, जिससे प्रशासनिक कार्य प्रभावित होते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 9-9-6 वर्क कल्चर से चीन जैसे देश हट चुके हैं पीछे... समझिए क्यों प्रैक्टिकल नहीं है हफ्ते में 90 घंटे का काम

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 5 डे वर्किंग कल्चर की शुरुआत 22 फरवरी 2022 को पिछली भूपेश बघेल सरकार ने शुरू की थी, जिसका उद्देश्य काम के घंटे बढ़ाकर और वीकेंड की छुट्टी देकर कर्मचारियों का मनोबल और प्रदर्शन बढ़ाना था. हालांकि विष्णुदेव साय सरकार अब इस फैसले को पलटने के लिए तैयार है, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक बहस शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- 'मैं तो 100 घंटे काम करता हूं, लेकिन...' सप्‍ताह में 90 घंटे काम के बहस में शामिल हुए अब ये कारोबारी

यह व्यवस्था 3 फरवरी 2022 से लागू की गई थी. पहले यह व्यवस्था अस्थायी रूप से लागू की गई थी, लेकिन बाद में इसे स्थायी कर दिया गया. अब राज्य के सभी सरकारी कार्यालय सोमवार से शुक्रवार तक खुले रहते हैं. शनिवार और रविवार को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement