छत्तीसगढ़ चुनाव: चंद्रपुर में BJP के मिनी जूदेव क्या हैट्रिक लगा पाएंगे?

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में आने वाली चंद्रपुर विधानसभा पर बीजेपी का कब्जा है. दिलीप सिंह जुदेव के बेटे युद्धवीर सिंह जूदेव दूसरी बार विधायक हैं. तीसरी बार जीतने की कोशिश में हैं, लेकिन कांग्रेस से लेकर बसपा उनकी राह में एक बड़ी रोड़ा बन रही है.

Advertisement
बीजेपी विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव बीजेपी विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

छत्तीसगढ़ की सियासत के बेताज बादशाह रहे बीजेपी नेता दिलीप सिंह जूदेव की राजनीतिक विरासत उनके बेटे युद्धवीर सिंह जूदेव संभाल रहे हैं. वे चंद्रपुर विधानसभा से दूसरी बार विधायक हैं और इस बार हैट्रिक लगाने के मूड में हैं, लेकिन ये आसान नहीं है. कांग्रेस बीजेपी के इस मजबूत दुर्ग में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी है.

जांजगीर जिले के तहत आने वाली चंद्रपुर विधानसभा सीट पर पिछले पांच चुनाव में तीन बार बीजेपी, एक बार कांग्रेस और एक बार एनसीपी जीत हासिल करने में कामयाब रही है. युद्धवीर सिंह जूदेव बीजेपी से लगातार दूसरी बार जीतकर विधायक बने हैं. दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस की इस सीट पर हार की वजह बसपा बनती रही है.

Advertisement

2013 के चुनाव परिणाम

बीजेपी के युद्धवीर सिंह जूदेव को 51295 वोट मिले थे.

कांग्रेस के राम कुमार यादव को 45078 वोट मिले थे.

2008 के नतीजे

बीजेपी के युद्धवीर सिंह जूदेव को 48843 वोट मिले थे.

कांग्रेस के नवल कुमार वर्मा को 31553 वोट मिले थे.

बसपा के गोविन्द अग्रवाल को 25426 वोट मिले थे.

2003 के नतीजे

एनसीपी के नवल कुमार वर्मा को 31929 वोट मिले थे.

बीजेपी के कृष्णकांत चंद्रा को 19498 वोट मिले थे.

बसपा उम्मीदवार को 13304 वोट मिले थे.

बसपा की लगातार बढ़ती ताकत

दिलचस्प बात ये है कि छत्तीसगढ़ के गठन से पहले चंद्रपुर सीट पर बसपा उम्मीदवार को अच्छे खासे वोट मिलते रहे हैं. 1998 के विधानसभा चुनाव में बसपा को 7087 और 1993 के चुनाव में 12527 वोट मिले थे. इस सीट पर बसपा की राजनीतिक ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के समीकरण

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

2013 में रमन सिंह हैट्रिक

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं. 2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement