छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के छेरीखेड़ी के पास देर रात एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें सात मजदूरों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह बस बिहार से गुजरात जा रही थी. जिसमें करीब 50 मजदूर सवार थे. इस हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया. बस ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने कहा, ओडिशा के गंजम से गुजरात के सूरत मजदूरों को ले जा रही बस की रायपुर में खेड़ी के पास टक्कर हो गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हैं. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की गई है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
बस और ट्रक की टक्कर में 6 मजदूरों की मौत
स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर जबरदस्त थी और जोर से आवाज आई. कई लोगों की मौके पर ही मौत हुई. अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इस एक्सीडेंट की जांच में जुटी है. यह हादसा रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के गेट के पास हुआ. लोगों का कहना है कि बस के एक तरफ से परखच्चे उड़ गए और वो यूनिवर्सिटी का गेट तोड़ते हुए अंदर जा घुसी.
ओडिशा से काम करने गुजरात जा रहे थे मजदूर
यह हादसा सुबह 5:30 बजे हुआ. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद फंसे लोगों को बाहर निकाला.आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
aajtak.in