What is Question Hour in Parliament: झारखंड विधान सभा की नियमावली में बदलाव कर विधान सभा सत्र से मुख्यमंंत्री प्रश्नकाल की कार्यवाही बंद कर दी गई है. अब विधान सभा के अंदर विधायक मुख्यमंत्री से सवाल नहीं कर सकेंगे. आजतक एक्सप्लेनर में बात प्रश्नकाल की. आखिरकार प्रश्नकाल क्या होता है? भारत में प्रश्नकाल की शुरुआत कब से हुई थी? प्रश्नकाल के दौरान कितने प्रकार के सवाल किए जाते हैं? देखें आजतक एक्सप्लेनर.