बिहार: दो बहनों ने आपस में रचाई शादी, घर में बचा बवाल, थाने में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

बिहार की राजधानी पटना में दो बहनों को आपस में प्यार हो गया जिसके बाद उन्होंने शादी रचा ली. शादी की खबर सुनते ही परिवार में बवाल मच गया. इसके बाद दोनों युवती थाने पहुंची और आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई. इस दौरान थाने में परिजन भी पहुंच गए जिसके बाद वहां घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा.

Advertisement
पटना में दो बहनों ने रचाई शादी पटना में दो बहनों ने रचाई शादी

aajtak.in

  • पटना,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में प्यार होने के बाद दो बहनों ने एक-दूसरे से शादी रचा ली जिसके बाद परिवार में बवाल मच गया. सुरक्षा की गुहार लगाने जब दोनों युवती थाने पहुंची तो वहां परिजन भी आ गए और घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. अंत में दोनों युवतियों को वहीं छोड़कर परिवार वाले नाराज होकर चले गए.

दरअसल मूलतौर पर सिवान की रहने वाली दो युवतियां तराना खातून और रोशनी खातून पटना में किराये के मकान में रहती हैं. दोनों को एक-दूजे से प्यार हो गया जिसके बाद उन्होंने शादी रचा ली. परिवार की तरफ से इस रिश्ते को मानने से इनकार करने के बाद दोनों युवतियां महिला थाने पहुंची और आवेदन देकर परिवार के खिलाफ सुरक्षा की गुहार लगाने लगी.

Advertisement

यहां देखिए वीडियो             

उनका साफ कहना था कि हम दोनों ने शादी कर ली है और अब साथ में रहेंगे लेकिन दोनों के माता-पिता इस बात पर राजी नहीं थे, दोनों के परिजन उन्हें काफी देर तक समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों लड़कियां माता-पिता के साथ जाने को राजी नहीं थीं. इसके बाद घंटों तक महिला थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. थक हारकर दोनों युवती के परिजन उन्हें थाने में ही छोड़कर चलते बने.

रिपोर्ट के मुताबिक समलैंगिक शादी करने वाली दोनों युवती सिवान की रहने वाली हैं और पटना में किराए के मकान में रहती हैं. दोनों लड़कियां आपस में रिश्तेदार हैं. इन्होंने सिवान पुलिस समेत पटना में भी थाने पहुंचकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई.

वहीं इस मामले को लेकर महिला थाने के पुलिस अधिकारी रामानुज राम ने बताया कि तराना खातून और रोशनी खातून नाम की दो लड़कियों ने महिला थाना में एक लिखित आवेदन देकर सुरक्षा मांगी है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि दोनों लड़कियों ने उन्हें जानकारी दी कि वो समलैंगिक मित्र हैं और साथ रहना चाहती हैं. उन्हें परिवार से सुरक्षा प्रदान की जाए. पुलिस अधिकारी रामानुज राम ने आगे कहा, थाने में बुलाकर दोनों की काउंसलिंग की गई लेकिन दोनों ने कहा कि वो बालिग हैं. उन्होंने माता-पिता के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों को पी आर बॉन्ड भरने को कहा गया है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


 

---- समाप्त ----
इनपुट - शुभम लाल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement