रेल ट्रैक पर सिक्का रख कर रोक देते थे ट्रेन, बिहार में फिल्मों की तरह शराब की स्मगलिंग

बिहार के समस्तीपुर में आरपीएफ ने शराब तस्करों के एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो फिल्मी स्टाइल में शराब की तस्करी किया करते थे. दरअसल ये आरोपी रेलवे ट्रैक के ज्वाइंट पर सिक्का रखकर सिग्नल को रेड कर देते थे और फिर ट्रेन के रुकते ही उससे शराब को नीचे उतार कर फरार हो जाते थे.

Advertisement
पकड़े गए सभी आरोपी पकड़े गए सभी आरोपी

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

बिहार के समस्तीपुर रेलमंडल में आरपीएफ टीम ने ऐसे शातिर तस्करों के गिरोह का खुलासा किया है जो रेलवे ट्रैक के ज्वाइंट पर सिक्का रखकर ट्रेन को रोक देते थे और फिर शराब की खेप उतारते थे.

तस्करी करने वाला यह गिरोह जिस जगह शराब की खेप उतारनी होती थी वहां रेल ट्रैक के ज्वाइंट पर सिक्का रख देते जिससे शॉर्ट सर्किट की वजह से आगे का सिग्नल लाल हो जाता था और ट्रेन रूक जाती थी.

Advertisement

इसके बाद तस्कर शराब को ट्रेन से उतार कर बाइक से आसानी से फरार हो जाते थे. इस तरकीब से शराब की तस्करी करने वाले तीन लोगों को आरपीएफ की टीम ने शराब के साथ गिरफ्तार किया है. 

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर शराब के कारोबार से जुड़ा यह गिरोह काफी शातिराना तरीके से शराब की तस्करी करता था. इस गिरोह में मुख्य रूप से तीन लोग शामिल थे जो ट्रेन के माध्यम से शराब की बड़ी खेप मंगवाते थे. पुलिस को चकमा दे कर शराब को बीच रास्ते में ही उतार लेते थे.

इस गिरोह में शामिल शराब तस्कर समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों से शराब लेकर आते थे. ट्रेन जब किसनपुर स्टेशन के आगे बढ़ने वाली रहती थी तो गिरोह का एक सदस्य रेल पटरी पर सिक्का रखकर सिग्नल को लाल कर देता था जिससे ट्रेन रुक जाती थी. फिर शराब तस्कर बाइक से शराब लेकर फरार हो जाते थे.

Advertisement

रेलवे सिग्नल कंट्रोल रूप को जब लगातार किसनपुर स्टेशन से आगे सिग्नल के लाल हो जाने की शिकायत मिलने लगी तो इसकी जांच की गई. जांच में रेलवे ने सिग्नल सिस्टम में कोई खराबी नहीं पायी. 

इसके बाद  आरपीएफ की टीम को सिविल ड्रेस में ट्रेन और किसनपुर स्टेशन के आसपास तैनात किया गया. जैसे ही बीती रात रेल पटरी पर सिक्का लगाकर सिग्नल लाल कर शराब तस्कर ट्रेन से शराब उतारने लगे आरपीएफ की टीम ने तीन तस्करों को शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया.

आरपीएफ टीम के हत्थे चढ़े शराब कारोबारी की पहचान रवि कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह, और निखिल कुमार सिंह के रूप में हुई है. शराब को ढोने में इस्तेमाल किए जाने वाले बाइक को भी जप्त कर लिया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement