आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता और चाहने वालों की संख्या बढ़ते देख काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपनी सफलता से तेज प्रताप इतने खुश हैं कि उन्होंने पिछले दिनों अपने यार दोस्तों के साथ एक सक्सेस पार्टी की. इसको लेकर पटना में कुछ पोस्टर भी लगाए गए.
दरअसल, तेजप्रताप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और LR Vlogs नाम से एक वीडियो ब्लॉगिंग यूट्यूब चैनल चलाते हैं. इस वीडियो के जरिए तेजप्रताप लगभग रोजाना अपनी दिनचर्या और वह जो काम करते हैं, अपने चाहने वालों के साथ वीडियो के जरिए शेयर करते हैं.
चैनल पर हुए 1 लाख सब्सक्राइबर
पिछले दिनों LR Vlogs के 1 लाख सब्सक्राइबर हो गए और इसी की सफलता को मनाने के लिए तेज प्रताप ने एक पार्टी दी, जहां पर उन्होंने अपने चाहने वाले और दोस्तों के साथ केक काटा.
फॉलो करने वालों को कहा शुक्रिया
तेज प्रताप की सोशल मीडिया सफलता को लेकर पटना में कुछ पोस्टर लगाए गए, जहां पर वह लोगों को धन्यवाद करते दिख रहे हैं. इन पोस्टरों में तेज प्रताप अपने चाहने वाले और उन्हें फॉलो करने वालों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं, जिनकी वजह से उनके यूट्यूब चैनल पर अभी एक लाख के सब्सक्राइबर हो गए हैं. पटना में लगे पोस्टर के जरिए तेजप्रताप लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में उनके यूट्यूब चैनल LR Vlogs को सब्सक्राइब करें.
aajtak.in