लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के वन-पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास से होली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पांच लाख रुपये की चोरी हो गई. होली के त्योहार के दौरान पटना में तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास 3 स्ट्रैंड रोड पर वृंदावन के लोक कलाकार कार्यक्रम के लिए आए थे.
आरोप हैं कि कार्यक्रम के दौरान ही चोरी हुई जिसके बाद दीपक कुमार और पांच अन्य लोगों के खिलाफ 5 लाख की कीमती वस्तुओं की चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
तेज प्रताप यादव के करीबी मिसाल सिन्हा ने 10 मार्च को सचिवालय पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मंत्री के आवास पर होली के दौरान कार्यक्रम करने के लिए बुलाए गए लोक कलाकारों ने वृंदावन जाने से पहले 9 मार्च को चोरी की थी.
प्राथमिकी में कहा गया है कि तेज प्रताप को अगली सुबह चोरी के बारे में पता चला और उन्होंने लोक कलाकारों को फोन पर करके चोरी के बारे में पूछताछ की लेकिन आरोप लगाया कि दूसरी तरफ लोक कलाकारों ने मंत्री को धमकी दे दी.
दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया पर एफआईआर की एक कॉपी भी वायरल हो रही है जिसे कथित तौर पर मिसाल सिन्हा द्वारा सचिवालय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी.
इस शिकायत को लेकर सचिवालय थाना प्रभारी भागीरथ प्रसाद ने दावा किया है कि तेज प्रताप के सहयोगी द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन वृंदावन के लोक कलाकार द्वारा चुराए गए सामानों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
रोहित कुमार सिंह