बिहार: शिक्षक ने पेश की मिसाल, जान पर खेलकर बचाई सैकड़ों लोगों की जिंदगी

शिक्षकों को आमतौर पर पढ़ाने के लिए जाना जाता है लेकिन बिहार के मोतिहारी में एक शिक्षक ने सैकड़ों लोगों की जान बचाकर जो मिसाल पेश की है अब उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

Advertisement
शिक्षक ने पेश की मिसाल शिक्षक ने पेश की मिसाल

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • जान पर खेलकर बुझाई बिजली पोल में लगी आग
  • लोगों ने की टीचर के साहस की तारीफ

किसी भी मुसीबत के दौरान कहा जाता है कि अगर हौसले बुलंद हो तो किसी भी विपदा को खत्म किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही नजारा मोतिहारी के मठिया जिरात इलाके में देखने को मिला. 

मठिया जिरात इलाके के सुभाष नगर मोहल्ले में एक युवक ने नजीर पेश करते हुए पूरे मोहल्ले को जलने से बचा लिया और दूसरे के लिए रोल मॉडल बन गया. दरअसल सुभाष नगर मोहल्ले में बिजली के तार में आग लगी हुई थी तो जिसको लेकर मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल था. किसी को ये समझ नहीं आ रहा था कि आखिर बिजली से लगे आग पर काबू कैसे पाया जाए और इससे कैसे निपटा जाए. ऐसे में भीड़ से एक युवक ने निकलर लोगों को बचाने की ठानी और अग्निशामक यंत्र को लेकर सीढ़ी के जरिए पोल के उस हिस्से तक पहुंच गया जहां तार में आग लगी हुई थी. जानकारी के मुताबिक अगर समय रहते उसे नहीं बुझाया जाता तो मोहल्ले में एक बड़ी वारदात हो जाती. लोगों को बचाने का कारनामा करने वाले शख्स का नाम मदनाकर कुमार हैं, जो पेशे से शिक्षक हैं.

Advertisement

उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर 440 वोल्ट के बिजली के तार में लगी आग को बुझा दिया जिसमें करेंट दौड़ रहा था. अब युवक की वीरता  की हर तरफ तारीफ हो रही है. अब मोहल्ले के लोग शिक्षक के इस काम की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर उस व्यक्ति ने हिम्मत नहीं दिखाई होती तो मोहल्ले में कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement