पटना में रविवार को बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया. पटना के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस (SpiceJet) कंपनी की फ्लाइट के इंजन में आग (Fire) लग गई जिसके बाद आननफानन में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में 185 यात्री सवार थे जो पूरी तरह सुरक्षित हैं.
विमान में आग लगने की घटना को लेकर एयरलाइंस ने सफाई दी है कि पक्षी के टकराने के बाद विमान का एक इंजन बंद हो गया था और उससे धुआं निकलने लगा था. हालांकि अब जो वीडियो सामने आया है उससे एयरलाइंस के दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि विमान के टेकऑफ करने के समय ही उसके विंग में आग लग चुकी थी. इस वीडियो को उसी विमान में सवार किसी यात्री ने बनाया है.
वीडियो के सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि जब टेकऑफ के दौरान रनवे पर ही विमान के विंग में आग लग चुकी थी तो इसकी जानकारी पायलट को क्यों नहीं हुई. विमान जब टेकऑफ के बाद फुलवारी शरीफ क्षेत्र के ऊपर उड़ रहा था तो कुछ लोगों ने अपनी छत से विमान से धुआं और आग निकलते हुए देखा. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पटना के जिलाधिकारी को फोन के जरिये दी जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए.
जिलाधिकारी ने बिना समय गवाएं तुरंत इसकी सूचना पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों को दी जिसके बाद स्पाइसजेट के इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जानकारी दी है कि पक्षी के टकराने से विमान का 1 इंजन बंद हो गया था, इसलिए यह फैसला लेना पड़ा. गनीमत है कि लैंडिंग सुरक्षित रही और कोई भी हताहत नहीं हुआ. विमान में 185 यात्री सवार थे.
इस विमान से उतरे यात्रियों ने बताया कि टेकऑफ मतलब उड़ान भरने के दौरान ही विमान में कुछ अलग तरह की आवाज आने लगी थी. टेकऑफ करने के दौरान लग रहा था कि विमान उड़ने के बजाए सीधे हवाईपट्टी के आखिर में बनी दीवार से न भिड़ जाए.
हालांकि, जब विमान ने उड़ान भरी तो नीचे ही मंडराने लगा और खड़-खड़ कर आवाज आने लगी और तभी अचानक हवाई जहाज की लाइट्स बंद-चालू होने लगीं. बीच-बीच में अंधेरा छाने लगा. इससे यात्रियों की सांसें हलक में अटक गईं. चीख-पुकार मची तो क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को तसल्ली दी. फिर पटना रनवे पर ही इमरजेंसी लैंडिंग हुई तो सभी ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in