RJD विधायक ने जनता के नाम किया आलीशान बंगला, कभी यहां रहते थे तेज प्रताप यादव

RJD MLA Mohammad Kamran: बिहार में राजद विधायक मोहम्मद कामरान की काफी चर्चा हो रही है. इसकी वजह ये है कि उन्होंने गोल्डन गेट वाला सरकारी बंगला जनता के नाम कर दिया है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्हें 2-एम स्टैंड रोड स्थित सरकारी बंगला मिला था. 

Advertisement
विधायक मोहम्मद कामरान ने जनता के नाम किया सरकारी बंगला. विधायक मोहम्मद कामरान ने जनता के नाम किया सरकारी बंगला.

अनिकेत कुमार

  • पटना,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

बिहार में राजद विधायक मोहम्मद कामरान सूबे में सुर्खियों में हैं. इसकी वजह ये है कि उन्होंने गोल्डन गेट वाला सरकारी बंगला जनता के नाम कर दिया है. उनके इस कदम की राज्य के लोग काफी सराहना कर रहे हैं. कामरान नवादा जिले की गोविंदपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्हें 2-एम स्टैंड रोड स्थित सरकारी बंगला मिला था. सरकार बनने से पहले इसी बंगले में लालू के बड़े बेटे एवं मौजूदा सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव रहा करते थे. मगर, सरकार बदलने के साथ ही तेज प्रताप यादव का बंगला भी बदल गया. 

Advertisement

मोहम्मद कामरान का फैसला- बंगले में रहेगी जनता

इसके बाद ये बंगला मोहम्मद कामरान को दिया गया था. अगर, अब उन्होंने इसका नाम जनता आवास रख दिया है. साथ ही फैसला लिया है कि इसमें वो नहीं बल्कि जनता रहेगी. आमतौर पर बिहार के अलग-अलग जिलों से लोग अपना इलाज करवाने या अन्य किसी काम से पटना आते हैं. मगर, पैसे की कमी के कारण उन्हें फुटपाथ या किसी अन्य स्थान पर ही रहना और सोना पड़ता है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

जेडीयू प्रत्याशी पूर्णिमा को हराकर विधायक बने थे कामरान

इसको देखते हुए राजद विधायक ने ऐसे लोगों की सुविधा के लिए बंगले को जनता आवास बना दिया है. इसमें कई एसी भी लगी हुई हैं. कामरान ने साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी पूर्णिमा यादव को 33 हजार 74 वोट से हराया था. कामरान को 79 हजार 557 वोट मिले थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement