BJP बिहार में अपना CM बनाना चाहती है: रघुवंश प्रसाद सिंह

बक्सर में हुए नीतीश कुमार पर हुए हमले पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि वहां कि जनता को अब प्रताड़ित किया जा रहा है. गर्भवती महिलाओं को भी नहीं छोड़ा जा रहा है हमलोग इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे.

Advertisement
रघुवंश प्रसाद सिंह रघुवंश प्रसाद सिंह

अजीत तिवारी / सुजीत झा

  • ,
  • 20 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को दिल्ली बुलाना चाहती है इसलिए उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा और दिल्ली में सरकारी बंगला दे रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. इसलिए नीतीश कुमार को दिल्ली बुलाया जा रहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला एक ढोंग है नीतीश कुमार का. दहेज लिया और दिया जा रहा है लेकिन नीतीश कुमार मानव श्रृंखला बनाकर अपनी राजनैतिक रोटी सेकना चाह रहें हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसी तरह से पिछले साल शराबबंदी के खिलाफ भी मानव श्रृंखला बना था लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं दिखता है. हमलोग भी उसमें शामिल हुए थे. अब भी शराब बेच कर लोग करोड़पति हो रहे हैं. एक-एक थाना एक-एक करोड़ में बिक रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार इसका खुलासा करे नहीं तो हम एक हफ्ते के बाद ये खुलासा करेंगे कि कौन-कौन थाना एक-एक करोड़ में बिका है. धड़ल्ले से शराब की होम डिलिवरी हो रही है.

बक्सर में हुए नीतीश कुमार पर हुए हमले पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि वहां कि जनता को अब प्रताड़ित किया जा रहा है. गर्भवती महिलाओं को भी नहीं छोड़ा जा रहा है हमलोग इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने मानव श्रृंखला पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार थेथर हो गए हैं. हाई कोर्ट ने कितनी बार उन्हें फटकार लगाई है लेकिन इसके बावजूद इसमें छोटे बच्चों और शिक्षकों को इस्तेमाल किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement