Bihar: पुलिस की मदद करो और पाओ 3 लाख तक का इनाम, ADG ने की घोषणा

बिहार सरकार और पुलिस विभाग ने निर्णय लिया है कि आम जनता अगर आपराधिक मामले में पुलिस की सहायता करती है, तो उस अपराध में संलिप्त अपराधी पर घोषित इनाम उन्हें दिया जाएगा. पहले भी सहायता करने वाले आम नागरिक को इनाम दिया जाता था. मगर, अब 3 लाख और उससे ऊपर तक का इनाम मिलेगा.

Advertisement
 ADG जितेंद्र सिंह गंगवार. ADG जितेंद्र सिंह गंगवार.

राजेश कुमार झा

  • पटना,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

बिहार में पुलिस की सहायता करने वाले नागरिकों को 3 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. ये पैसा अपराधी की गिरफ्तारी के बाद मिलेगा. इसकी घोषणा पुलिस मुख्यालय के ADG ने की है. पहले भी सहायता करने वाले आम नागरिकों को इनाम दिया जा रहा है. मगर अब राशि में बढ़ोतरी की गई है.  
 
पटना में ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि बिहार सरकार और पुलिस विभाग ने निर्णय लिया है कि आम जनता अगर आपराधिक  मामलों में पुलिस की सहायता करती है तो उस अपराध में संलिप्त अपराधी पर घोषित इनाम उन्हें दिया जाएगा. साथ ही आम जनता की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी. अब 25 हजार के इनामी अपराधी की घोषणा पुलिस अधीक्षक कर सकते हैं.

Advertisement

ये अधिकारी करेंगे इनामी बदमाश की घोषणा

इसके अलावा 50 हजार के इनामी बदमाश की घोषणा रेंज के IG, DIG और 1 लाख तक के बदमाश की घोषणा अपर पुलिस अभियान, 3 लाख तक पुलिस महानिदेशक और 3 लाख से ऊपर के इनामी बदमाश की घोषणा पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग करेगा. जिस अपराधी पर जितना इनाम रहेगा, उसके पकड़े जाने के बाद ये राशि अपराधी की गिरफ्तारी में सहायता करने वाले नागरिक को दी जाएगी.

गृह विभाग को इनामी राशि बढ़ाने के लिए किया था अनुरोध

ADG गंगवार ने आगे बताया कि पुलिस विभाग ने गृह विभाग से इनामी राशि बढ़ाने के लिए अनुरोध किया था. पत्रांक संख्या 12227/10 OCT को जिसकी मंजूरी मिल गई है. पहले भी सहायता करने वाले को आम नागरिक को इनाम दिया जाता था. मगर, उस राशि में अब बढ़ोतरी की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement